बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी के साथ
सुहेलदेव राजभर महासभा की बैठक
रसड़ा कस्बा के डाक बंगला पर राष्ट्रवीर महाराज सुहेलदेव राजभर महासभा की बैठक शुक्रवार को राजभर समाज के उत्थान पर जोर दिया गया राज्य मंत्री एसी एटी आयोग के अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर राम दुलारे राजभर द्वारा संजय राजभर को प्रदेश सचिव मनोनीत किये जाने पर बधाई दी गयी संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव संजय राजभर के कहा कि अभी तक सभी लोगो ने राजभर समाज को ठगा है न शिक्षा के लिए कुछ नही किया है जो किया वह युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो कहा है वह किया है जो जीता जागता उदाहरण डाक्टर राम दुलारे राजभर को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बना दिया है जो समाज के लिए बहुत कुछ किये है आने वाले समय विधानसभा चुनाव मे उन्ही के बताए रास्ते पर चलने का कार्यकर्ताओ से अवाहन किया इस मौके पर विनोद राजभर मनोज राजभर विनय राजभर संतोष राजभर अखिलेश राजभर डा0 हरिद्वार राजभर अनिल मन्नू राजभर आदि लोग मौजूद रहे
हौसला पोषण योजना में अब लापरवाही क्षम्य नहीं -डीएम
बलियाः14अक्टूबर- जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के निर्देश पर हौसला पोषण योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अब क्रॉस चेकिंग करायी जाएगी। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी रामभवन वर्मा ने सीडीपीओ को उनक कार्यक्षेत्र से भिन्न ब्लाक का आवंटन कर जरूरी निर्देश दिये है। ये सीडीपीओ अतिकुपोषित बच्चों के अभिभावकों को देशी घी उपलब्ध कराने, बाल राईटिंग कराने, बर्तन क्रय करने, गर्भवती महिला व अतिकुपोषित बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार खाना खिलाने आदि की जांच कर अविलम्ब आख्या उपलब्ध कराएंगी। सीडीपीओ अमरनाथ चौरसिया को चिलकहर ब्लाक व शहर क्षेत्र में, पल्लव यादव को रसड़ा व बेरूआरबारी में, शीला देवी को सोहांव व रेवती में, सुरेन्द्र सिंह यादव को गड़वार व सीयर में क्रॉस चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार सीडीपीओ सरस्वती शाख्या को नगरा व दुबहड़ ब्लाक में, पूनम सिंह को हनुमानगंज व मुरलीछपरा में, मालती देवी को नवानगर व बैरिया में, तारा सिंह को बेलहरी व बांसडीह में, नीलम राय को मनियर ब्लाक में तथा सुशीला देवी को पन्दह ब्लाक में जांच करने को कहा गया है। हौसला पोषण योजना में प्रधानों की उदासीनता से अपेक्षित प्रगति देखने को नही मिल रही है। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़े निर्देश जारी किये है। सचेत भी किया है कि इस योजना में थोड़ी भी लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि इस योजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते में सभी आंगनबाडी केंद्रों पर बाल राइटिंग के 250 रूपये तथा बर्तन खरीदने के लिए 15 सौ रूपये भेजा चुका है। लेकिन अभी तक अधिकांश गांवों में प्रधान द्वारा ये दोनों कार्य नही कराये गये। इससे अधिकांश केंद्रों पर खाना नही बन पा रहा और योजना के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया है कि सभी ग्राम प्रधानों द्वारा बर्तन क्रय करने तथा वाल राइटिंग कराने को निर्देशित करें। सचेत किया है कि अगर किसी भी स्तर पर इस योजना के प्रति उदासीनता या लापरवाही की शिकायत मिली तो सम्बन्धित पर कार्यवाही तो होगी ही, व्यक्तिगत रूप से डीपीआरओ भी जिम्मेदार होंगे।
नामजद समेत 277 पर संगीन धाराएं
बलिया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए गोलीकाण्ड में बृज बिहारी साहनी की तहरीर पर पुलिस ने अभिज्ञान तिवारी पुत्र रामेश्वर नाथ तिवारी (निवासी-कस्बा रेवती) समेत आठ नामजद व 5-7 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद अवधेश पाण्डेय तथा नारद पाण्डेय को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भी कर दिया। वहीं, पुलिस पर पत्थरबाजी के मामले में एसओ रेवती कैलाश सिंह यादव की तहरीर पर अजय शंकर पाण्डेय उर्फ कनक पाण्डेय पुत्र त्रिलोकी नाथ पाण्डेय (निवासी-कस्बा रेवती) समेत 50 नामजद व 100 से 150पुरूष तथा 50 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 336, 332, 353, 307, 308, 153 तथा 7 सीएलए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कलयुगी पाण्डेय व बीरबल साहनी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया है। इससे इतर अस्पताल परिसर में हुई मारपीट के मामले में राजेश उर्फ नारद की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व 10अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बुधवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान वार्ड नं. 10स्थित बुढवा शिव मन्दिर के समीप किसी बात को लेकर हुई मारपीट तथा फायरिंग में तीन युवक घायल हो गये थे। जिनका उपचार वाराणसी में चल रहा है। बवाल के पश्चात बुढ़वा शिव मन्दिर के पास मूर्ति रोककर सदस्य तथा वार्ड नं. 04 त्रिमुहानी पर महिलायें धरने पर बैठ गयी थी। मौके पर पहुंचे डीएम गोविन्द राजू एनएस एवं एसपी प्रभाकर चौधरी ने सदस्यों को मनाकर जुलूस आगे बढ़वाया, लेकिन वार्ड नं. 04 में धरनारत महिलाओं के समझाने के क्रम में पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गयी। बचाव व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। घटना के तीसरे दिन भी कस्बे के लोग सहमे हुए हैं। इस बीच, शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च कर अमन का संदेश देने का प्रयास किया।