चोरो ने दिखाया प्रशासन को आईना, उड़ा दिया सरकारी खजाने का एक करोड़ 15 लाख

  • कादीपुर तहसील में बने डबल लॉक सरकारी खजाने का टूटा ताला मचा हड़कंप
  • जाँच में अंदर रखा रुपया मिला गायब
  • किसानों को सिक्स लेन की सड़क के लिए मुआवजा  देने के लिए शुक्रवार को ही बैंक आफ बड़ौदा से आया था पैसा
  • नायब नाज़िर शिलाजीत दुबे की देख रेख में एक करोड़ 15 लाख रुपया निकाल कर दो बोरों में भेजा गया था डबल लॉक खजाने मे
  • पुलिस का पहरा होने के बावजूद चोरो ने किया सफाया

प्रमोद कुमार दुबे के साथ हरिशंकर सोनी
कादीपुर,सुल्तानपुर: कादीपुर की आम जनता चोरो के खौफ के साए में पहले ही जी रही ओर रोज़ बरोज़ कोई न कोई वारदात हो जा रही थी. मगर पुलिस प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंगी. मगर चोरो ने आज जो केस किया है उससे शायद पुलिस को काफी समय तक नींद ही न आये. पुलिस सुरक्षा में सरकारी डबल लाक में रखा सरकारी खजाने का एक करोड़ 15 लाख चोरो ने पार कर दिया. उक्त पैसा सिक्स लेन निर्माण मे स्टांप खरीदने के लिये आया था. जो पुलिस की निगरानी में  डबल लाकर के खजाने रखा गया था। चोरो ने लाकर काट कर एक करोड़ पन्द्रह लाख पार कर दिया.

चौकाने वाली बात यह है कि सुरक्षा मे लगे सिपाही सर्वजीत सिह,व विशेष चंद राय, मौके से नदारद रहे और एक ही सुरक्षा गार्ड के भरोसे लाकर छोड कर आराम फरमा रहे थे. गौर्द भी बिना छुट्टी लिये गायब रहा. इन सब के अतिरिक्त भी चौकाने वाली बात यह है कि कोतवाली से मात्र पचास मीटर की दूरी पर घटी घटना और किसी को कानोकान भनक भी नहीं हो पाई. ये चोरो के हौसलों की बुलंदी और पुलिस की नाकामयाबी बताता है.घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक अमले में हडकंप मच गया. मौके पर जिलाधिकारी एस 0राज0 लिगंम,डी0आई0जी0फैज़ाबाद ने पहुच कर मौके का निरिक्षण किया. प्रथम दृष्टियतः लापरवाही में ड्यूटी पर तैनात दोनों सिपाही और थानेदार को निलंबित कर दिया गया. और पाच टीमो को जाँच में लगाकर ४८ घंटे मे घटना पर्दाफाश करने का फरमान जारी किया कोतवाली से चन्द कदम की दूरी पर हुयी घटना पर पुलिस के ऊपर निष्क्रियता का सवाल उठ रहा है और जनता में तरह तरह की चर्चाये जोरो पर है. 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *