इराक़ पर अमरीकी गठजोड़ के हमले में 20 हताहत
अमरीकी नेतृत्व वाले गठजोड़ ने इराक़ पर हवाई हमला किया है जिसमें दाइश के विरुद्ध सेना के साथ लड़ने वाले क़बायली बल के 20 लड़ाके मारे गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नैनवा प्रांत के मूसिल नगर के निकट हुए इस हमले में पांच क़बायली बल घायल भी हुए हैं। दक्षिणी मूसिल में स्थित क़य्यारा क्षेत्र के एक गांव में इस बल का केंद्र है और इसी गांव के एक घर पर अमरीकी गठजोड़ ने हवाई हमला किया जिसके परिणाम स्वरूप 20 लोग मारे गए।
ज्ञात रहे कि अमरीका ने सितम्बर 2014 में सीरिया में दाइश से संघर्ष के लिए कथित अंतर्राष्ट्रीय गठजोड़ का गठन किया था। इस संघर्ष ने अब तक अनेक बार आम नागरिकों और सीरिया व इराक़ी बलों पर हमला किया है। इस गठजोड़ पर दाइश की सहायता के आरोप लगते रहे हैं। इसी साल सीरिया के उत्तर में स्थित मन्बिज शहर पर भी अमरीकी गठजोड़ ने हवाई हमला किया था जिसमें कम से कम 70 आम नागरिक मारे गए थे जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे