धनतेरस के पर्व पर लोगों ने की जमकर खरीदारी
फारूख हुसैन
लखीमपुर( खीरी)=पूरे लखीमपुर जिले सहित पलिया कलां, निघासन ,सम्पूर्णा नगर के कस्बों और गाँवो में धनतेरस के पावन पर्व पर लोगों ने बाजारों में जाकर महिलाओं और पुरूषो ने जमकर खरीदीरी की ।जिसमें सबसे ज्यादा लोगों ने ज्वैलर्सो की दुकानों पर जाकर चाँदी के सिक्के खरीदे और बर्तनों की दुकानों पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की ।
धनतेरस हिन्दू धर्म का विशेष त्योहार माना जाता है ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ भी खरीदने से पूरे वर्ष लक्ष्मी की कृपा उन पर बरती रहेगी और इस तरह ही घरों में नई नई वस्तुएँ घरों में आती रहती है क्योंकि यह दिन शुभ होता है ।धनतेरस का यह त्योहार दीपावली के दो दिन पहले मनाया जाता है । ऐसा नही कि इस त्योहार पर केवल हिन्दू धर्म के लोग ही खरीदारी करते है बल्कि इसमे मुस्लिम समाज के लोग भी अपनी जरूरत की वस्तुए खरीद लेते हैं ।