बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी के द्वारा

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि जन की सहभागिता पर ही जनतंत्र की उपादेयता निर्भर है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मतदान के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के सहयोग से ही हम लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत देश व प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करते है।

जिलाधिकारी जमुना राम पीजी कालेज चितबड़ागांव में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान की अहमियत बता रहे थे। कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं 18 वर्ष या उससे अधिक की अवस्था पार कर चुके हों, उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर इस महापर्व में मत का प्रयोग करना चाहिए। यदि किसी कारणवश सूची में नाम न हो तो सम्बंधित बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करावें। यही नहीं, बल्कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हम सभी को मिलकर गांव-जवार, पूरवे, पास-पड़ोस में भी इस प्रकार के कार्यम संचालित करें, ताकि अपनी मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान किया जा सकें। जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यम के बारे में विस्तार से बताया। जेंडर रेसियो में महिलाओं की संख्या कम होने के नाते महिलाओं को विशेष रूप् से मतदाता बनने की अपील की। इससे पहले कार्यम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय सभागार में छात्राओं की भारी उपस्थिति से गद्गद मतदाता जागरूकता कार्यम के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने कहा कि छात्राओं की उपस्थिति जन जागृति का परिचायक है। उन्होंने मतदाता बनने सम्बन्धी जरूरी बातें बताई और मतदान करने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अंगद प्रसाद गुप्त, बीईओ सुनील कुमार, मदन सिंह, कमलेश सिंह, प्रवीण सिंह, विपीन गुप्त आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ़ धर्मात्मानंद व संचालन अम्बरीश तिवारी ने किया

डकैत गिरफ्तार

बलिया रसड़ा कोतवाली पुलिस और स्वाग टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार की रात मुखबिर के सूचना पर रसड़ा बलिया मार्ग स्थित अमहर उत्तर पट्टी गाँव के समीप छापा मारकर कर  रसड़ा कोतवाली क्षेत्र मे तीन जगह पड़ी डकैती मे दो डकैत नगद मोबाइल गैस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया 
ये उस समय की घटना है कि रसड़ा कोतवाली पुलिस और स्वाग टीम ने गड़वार थाना नकहरा निवासी रुदल नट उर्फ राजु बिहार प्रान्त जिला भोज पुर थाना पियरो निवासी पियरो मिल्की सोनू पुत्र निजामुद्दीन को तीन हजार नगद एक अदद मोबाइल गैस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी अब्दुल हफीज के घर पड़ी डकैती और मीरनगंज ओमप्रकाश चौहान के नसीरपुर गाँव मे डकैती की लुट मे शामिल थे और बासडीह कोतवाली के डकैती मे भी शामिल थे ।ये शातिर अपराधी टीम बना लूटपाट करते है गिरफ्तार करने वाले कोतवाली पुलिस पी के मिश्रा एस आई शिवचनद यादव एस आई धर्मेंद्र कुमार कांस्टेबल राम दयाल विनत मौर्य आदि है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *