गाज़ियाबाद – ट्रैफिक कंट्रोल का नया प्लान जाने क्या है
कुलदीप कुमार
गाजियाबाद। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग़ाज़ियाबाद यातायात पुलिस द्वारा अम्बेडकर रोड स्थित नेहरू युवा केंद्र व् रामलीला ग्राउंड में पार्किंग स्थल की व्यवस्था व् 4 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जा रहा है..अम्बेडकर रोड पर रोजाना लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति।
अंबेडकर रोड पर पुराने बस अड्डे से लेकर चौधरी मोड़ तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर निगम के सहयोग से दोनों तरफ से येलो लाइन खिचवाई जा रही है। येलो लाइन के बाहर सड़क पर अब कोई भी वाहन पार्क नहीं कर सकेगा ,गलत बाहन पार्क करने पर चालान व् जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी। वँहा पर ट्रैफिक पुलिस की क्रेन भी हमेशा मौजूद रहेगी, येलो लाइन के बाहर गाड़ी मिलने पर टो करके चालान किया जायेगा। आने वाले त्योहारों, दिवाली, धनतेरस आदि में बाजारों में भीड़- भाड़ ,जाम की समस्या व् रोज लगने वाले जाम को देखते हुये यह व्यवस्था बनायी जा रही है। ग़ाज़ियाबाद एस पी ट्रैफिक राजेश चौरसिया जी की जन मानस से यही विश्वास व अपेक्षा है कि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस जाम से मुक्त सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था देने के लिए सदैव तत्पर है..