चीनी पटाखे हुवे प्रतिबंधित
इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही सोशल मीडिया में चीन के सामान के बहिष्कार की मुहीम छिड़ी हुई है. ऐसे में कानपुर प्रशासन ने दिवाली के मौके पर चाइनीज़ पटाखों को बेचने पर रोक लगा दी है, हालाँकि इसके लिए कोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया है।
चाइनीज़ सामानों के लिए भारत एक बड़ा बाजार बन कर उभरा है. लेकिन भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से चाइनीज़ सामानों के बहिष्कार के लिए मुहीम छिड़ी हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है की चीन को पाकिस्तान का समर्थक समझा जाता है. इसी क्रम में कानपुर प्रशासन ने दिवाली के मौके पर चाइनीज़ पटाखों की बिक्री और भण्डारण पर रोक लगा दी है. पटाखों की दूकान को दिए जाने वाले लाइसेंस की पहली शर्त यही है की पटाखे सिर्फ भारतीय होने चाहिए।
कानपुर प्रशासन का कहना है की मद्रास हाई कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है जिसका कड़ाई से पालन किया जायेगा. प्रशासन के इस आदेश का दुकानदारों और ग्राहकों ने स्वागत किया है. उनका कहना है की चाइनीज़ पटाखों ने अपनी पैठ जरूर बना राखी है लेकिन इनका बहिष्कार होना ही चाहिए।