जिला अस्पताल का इमरजेंसी बना अखाङा, कई लोग हुए चोटिल, हमलावर फरार
अन्जनी राय
बलिया : जिला अस्पताल की इमरजेंसी शनिवार की आधी रात अचानक अखाड़े में तब्दील हो गई। अस्पताल परिसर में कर्मचारियों व तीमारदारों के बीच हुई मारपीट से इमरजेंसी में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को देख उत्पात मचाने वाले फरार हो गए। इस मारपीट में ड्यूटी पर तैनात डा. संतोष कुमार सहित फार्माशिस्ट अशोक सिंह व कर्मचारियों को चोटें आई। इसमें दूसरी तरफ से रूपेश कुमार सिंह (27) निवासी खरौनी थाना बांसडीह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी सदर कोतवाली में दर्ज कर ली गई है।
बताते चलें कि रात को अस्पताल ड्यूटी पर तैनात डा. संतोष कुमार अस्पताल कर्मचारियों के साथ इमरजेंसी में आए मरीजों का इलाज कर रहे थे। इसी बीच किसी मरीज के साथ आए कुछ छात्र चिकित्सक पर पहले इलाज करने व अन्य चिकित्सक को बुलाने का दबाव बनाने लगे। इस पर चिकित्सक के साथ तीमारदारों की बहस हो गई। इससे गुस्साए तीमारदारों ने चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।