उद्धव ठाकरे के चार्टर प्लेन को गोवा में नहीं मिली मंजूरी
राज जायसवाल
मुंबई. शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज से दो दिन के गोवा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन गोवा में शनिवार से ही शुरू होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के कारण बरती जा रही सुरक्षा की वजह से उद्धव ठाकरे के चार्टर प्लेन को गोवा में उतरने की मंजूरी नहीं दी गई।
लिहाजा उद्धव ने अपना दौरा दो दिन के लिए आगे खिसका दिया है। शिवसेना सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे अब ब्रिक्स सम्मेलन खत्म होने से बाद 22 तारीख को गोवा जाएंगे। उद्धव का यह दौरा गोवा विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। वह आरएसएस से अलग हुए धड़े गोवा सुरक्षा मंच के साथ चुनावी समझौते पर चर्चा करेंगे और शिवसेना के संभावित उम्मीदवारों से मिलेंगे। उद्धव के गोवा दौरे के दौरान ही शिव सैनिकों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है।