आनंद विहार को नियमित व कैफियात एक्सप्रेस को मऊ से चलवाएंगे- हरिनारायण राजभर
संजय ठाकुर/अन्जनी राय
मऊ : गुरुवार को रेल राज्य मंत्री द्वारा इंदारा-दोहरीघाट आमान परिवर्तन के शिलान्यास के साथ ही विकास के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। इससे पूर्व भी मऊ रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, ओवरब्रिज सहित अनेक कार्य किया जा चुका है। जिले के यात्रियों को देश की राजधानी से जोड़ने के लिए कैफियात को मऊ से व आनंद विहार को नियमित चलाने की मांग रेल राज्यमंत्री से की जाएगी। ऐसा कराने के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा। ऐसा न होने की दशा में अपनी ही सरकार के विरुद्ध रेलवे स्टेशन पर धरना देंगे।
सांसद हरिनरायन राजभर ने यह बातें बुधवार को नरईबांध में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। कहा कि जिले में दूरसंचार के विकास की दिशा में संचार राज्यमंत्री से समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित निदान पर बल दिया जाएगा। प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेताजी अपने परिवार के विवाद को सुलझाने में ही फंसे हुए हैं। दूसरी ओर प्रदेश में बेतहाशा अपराध बढ़ रहा है। पुलिस अब जनता की समस्या सुलझाने में नहीं बल्कि दलाली की भूमिका में आ गई है। जिले में आए दिन दोहरे मर्डर हो रहे हैं। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिले में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरुद्ध जल्द ही जन आंदोलन किया जाएगा। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने रेल राज्यमंत्री को सौंपे जाने वाले मांग पत्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान सुशील राय, रामप्रवेश राजभर आदि मौजूद थे।