बैंक मैनेजर पर खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकलने का लगा आरोप
सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर इलाके में बने बैंक आफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर सहित दो लोगों पर धोखाधड़ी कर खाते से रूपया निकालने का आरोप लगाते हुए आज पीड़ित ने एसएसपी शलभ माथुर से न्याय की गुहार लगाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चकरपुर के जुगराजपुर में भूमि अधिग्रहण का पैसा नरेन्द्र सिंह, कल्पना व एक अन्य व्यक्ति को मिला था। आज नरेन्द्र सिंह व कल्पना ने एसएसपी शलभ माथुर से मिल कर बैंक आफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर , तेज प्रताप सिंह के ऊपर धोखाधड़ी करके खाते से पैसा निकालने का आरोप लगाया है। पूरी घटना पर पीड़ॉित नरेन्द्र ने बताया कि पैसा मिलने के बाद उसकी तबियत खराब हो गयी थी, जिसके कारण वह लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती था। आरोप है कि तभी जाली सिगचेर बनाकर तेज प्रताप सिंह व बैंक आफ इंडिया चकरपुर के ब्रांच मैनेजर ने उनके खाते से तीस लाख रूपया निकाल लिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने कल्पना के भी खाते से सत्तानबे लाख पैंसठ हजार एक सौ पचहत्तर रूपए निकाल लिए। आज दोनों पीड़ितों ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की अपील की है। वहीं पूरे घटना पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।