नवजात की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा कर काटा घंटों बवाल
अन्जनी राय
बलिया : नगर के जगदीशपुर चौराहा के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार को प्रसव के तत्काल बाद नवजात बच्ची की मौत हो गई। चिकित्सकीय लापरवाही व व्यवस्था के अभाव का आरोप लगाते हुए प्रसूता के घर वालों ने अस्पताल में घंटों बवाल किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नवजात को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान अस्पताल पर घंटों अफरातफरी की स्थिति रही।
बताते चलें कि नगर के जापलिनगंज निवारी संतोष रौनियार की पुत्री प्रिया की शादी पटना में हुई है। प्रिया के पति शिमला में ऑडिटर के पद पर तैनात हैं। इस दौरान प्रिया के गर्भवती होने पर मायके वाले उसका सुरक्षित प्रसव कराने के लिए उसे घर लेकर चले आए। परिजनों ने बताया कि प्रसूता का नौ माह तक लगातार अपुर्वा नर्सिंग होम में ही चेकअप आदि चलता रहा। सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर घर वाले उसे अस्पताल लेकर आए लेकिन महिला चिकित्सक ने जांच के बाद मंगलवार की सुबह 11 बजे आने को कहा। इस बीच भोर में ही फिर तेज दर्द शुरू हो गया। परिजन सुबह उसे करीब साढ़े सात बजे अस्पताल में लेकर आए। दवा आदि देने के बाद करीब आठ बजे प्रिया ने बच्ची को जन्म दिया। कुछ देर बाद नवजात की तबीयत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर अस्पताल के लोग उसे शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां ले जाने को कहे और नवजात के मुंह में फूंकने लगे। इतने में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जन्म के समय नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ मौके पर मौजूद नहीं था।