क्या होगा अब – जब नहीं ले रहा है स्वस्थ विभाग भी कोई सुध
फारूख हुसैन
लखीमपुर( खीरी) मैगलगंज – कस्बा मैगलगंज में बीते दिन डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से एक महिला की मौत हो गयी , जबकि कई अन्य मरीज़ इस गंम्भीर बीमारी की चपेट में आने के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहे है,परंतु ऐसा लग रहा है कि जैसे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कानों में जू तक भी नहीं रेंग रही है । शायद मानवता शून्य ही हो गयी है। स्वास्थ विभाग कर्मचारी की और वह डेंगू से कई और मौते होने के इंतज़ार में अपने हाथों पर हाथ धरे बैठे है !
इतना ही नहीं स्थानीय प्रशासन सहित जिम्मेदारों के द्वारा मच्छरों से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किये जा रहे है , जबकि इस मामले की जिले के स्वस्थ विभाग के आला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को क़स्बा मैगलगंज के मोहल्ला धर्माखेड़ा में डेंगू से हुई एक महिला की मौत व उसी परिवार के दो अन्य सदस्यों सहित अन्य डेंगू पीड़ितों के बारे में जानकारी देने के 24 घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कानो में जू तक भी नहीं रेंग रही है ! अब देखना ये है कि क्या स्वस्थ विभाग या स्थानीय प्रशासन इस गंभीर बीमारी के प्रति कितनी जिम्मेदारी दिखाते है या फिर मैगलगंज कस्बे के धर्माखेड़ा में फैली गंभीर बीमारी एक खबर बन कर ही रह जायेगी और बीमारी से पीड़ित सहित आस पास के लोग डेंगू के खौफ के साए में जीते रहेंगे !