प्रदेश सरकार में वनमंत्री और उनके भतीजे के समर्थकों में पथराव और फायरिंग, 5 लोग घायल, पूर्व प्रमुख समेत 10 लोग गिरफ्तार
आजमगढ़. : एक और मजबूत समाजवादी घराने की कलह शुक्रवार की रात खुल कर सामने आ गई। सदर विधायक वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और उनके भतीजे पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव के समर्थक देर रात एक ही गांव में दो गुटों की अलग-अलग दावतों के दौरान आपस में भिड़ गए।
इस दौरान दोनों पक्षों में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और जमकर पथराव हुआ । मारपीट में 05 लोग घायल हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । वहीं पुलिस मंत्री के भतीजे पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव , उकरौड़ा प्रधान बृजेश सिंह सहित 10 लोगों को हिरासत में लेकर रात करीब 12.30 बजे कोतवाली पहुंच गई थी। प्रमोद के समर्थक रात भर कोतवाली पर जमे थे वे पुलिस पर दबाव में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। वहीं जिला अस्पातल पर भी मंत्री समर्थकों की भीड़ जमा रही ।
इस दौरान दोनों पक्षों में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और जमकर पथराव हुआ । मारपीट में 05 लोग घायल हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । वहीं पुलिस मंत्री के भतीजे पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव , उकरौड़ा प्रधान बृजेश सिंह सहित 10 लोगों को हिरासत में लेकर रात करीब 12.30 बजे कोतवाली पहुंच गई थी। प्रमोद के समर्थक रात भर कोतवाली पर जमे थे वे पुलिस पर दबाव में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। वहीं जिला अस्पातल पर भी मंत्री समर्थकों की भीड़ जमा रही ।
मिली जानकारी अनुसार शहर से सटे उकरौड़ा ग्राम में शुक्रवार को मेला था। यहां मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के समर्थक रंजीत सिंह और मंत्री के भतीजे पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थक ग्राम प्रधान बृजेश सिंह ने अलग-अलग दावत का आयोजन किया था। बृजेश सिंह और रणजीत सिंह चचेरे भाई बताये गए हैं और दोनों में प्रधानी चुनाव को लेकर भी अनबन थी। बताते हैं कि मंत्री के पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव और प्रमोद यादव अपने अपने पक्ष द्वारा आयोजित भंडारे में समर्थकों के साथ शामिल थे। हालाँकि विजय यादव ने मौके पर मौजूद रहने से इनकार किया है। रात करीब दस बजे किसी बात लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दूसरी तरफ से भी हवाई फायरिंग शुरू हो गयी। इस दौरान दोनों पक्षों में ईंट पत्थर और लाठी – डंडे भी चले। पथराव में कई लोगों को चोटे भी आई। फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। घटना की जानकारी होने पर एसपी ट्रैफिक हफीर्जुहमान, सीओ सिटी, शहर कोतवाल कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।
पुलिस का कहना है की उसने मौके से प्रमोद यादव, ग्राम प्रधान वृजेश सिंह सहित 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है । देर रात अस्पताल में घायलों को देखने पहुचे सदर विधायक व वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का कहना था कि वह अभी लखनऊ से आएं हैं और पूरे घटनाक्रम से अवगत नहीं है घटना की जानकारी उन्हें कुछ लोगों से मिली है लेकिन इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीँ प्रमोद यादव समर्थक पुलिस पर दबाव में कार्यवाही का आरोप लगा दूसरे पक्ष की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।