मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में 545 मामले का हुआ निपटारा
संजय ठाकुर
मऊ : शनिवार को दीवानी न्यायालय प्रांगण में मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में 545 विभिन्न प्रकृति के वादों का निस्तारण दीवानी व राजस्व अदालतों द्वारा किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के तीन मामलों में 2 लाख 34 हजार 10 रुपये प्रतिकर पीड़ितों को दिया गया, लघु फौजदारी वादों में 75 हजार 631 रुपये अर्थदंड वसूल हुए। वहीं परिवार न्यायालय द्वारा दंपत्तियों के भरण पोषण व वैवाहिक के 27 ममालों का निस्तारण कराया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न लोक अदालत में दीवानी अदालतों द्वारा व्यवहारवाद, लघु फौजदारी, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, वैवाहिक, उपभोक्ता फोरम व किशोर बोर्ड के कुल 295 मामले निस्तारित कराए गए।वहीं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट व तहसील की राजस्व अदालतों द्वारा 250 लघु फौजदारी राजस्व के मामले तय हुए