हाईकोर्ट में विस्फोटक पदार्थ रखने वाला गिरफ्तार

मो आफताब फारूकी
इलाहाबाद। उच्च न्यायालय परिसर में गुरूवार को टिफिन में विस्फोटक पदार्थ रखने वाले आरोपी को पुलिस ने रात में ही गिफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी एसएसपी शलभ माथुर ने शुक्रवार की शाम ने पत्रकारों से दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अरोपी संतोष कुमार अग्रहरि मूलरूप से अमेठी जनपद के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र का निवासी है। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ नगर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर मोहल्ले में रहता है। पूंछतांछ के दौरान उसने बताया कि मै यहां पहले अवैतनिक रूप में काम करता था। लेकिन बाद में हटा दिया गया। जिसके बाद से इधर-उधर घूम रहा हॅू। परिवार की माली हालत ठीक न होने की वजह से स्थाई नौकरी पाने के लिए अधिकारियों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए एक योजनाबद्ध रूप से यह कार्य किया गया। 
एसएसपी श्री माथुर ने बताया कि गुरूवार की शाम लगभग 7 बजे उक्त आरोपी ने पुलिस को सूचना दिया कि कोर्ट नम्बर 55 के नीचे बरामदे में पॉलिथिन में संदिग्ध वस्तु मिली है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लेकर वी0डी0डी0एस टीम को बुलाकर चॉच करायी गयी तो प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर एक गेंदनुमा वस्तु जिसके ऊपर कागज पलेटकर प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया था। परीक्षण के बाद पता चला कि यह केवल प्लास्टिक की गेंट थी। इसके बाद टीम ने कागज में लिपटी हुयी सुतली बम को चेक किया गया तो उसमें कुछ सफेद पाउडर व डर्रे जैसी चीज बरामद हुई। इसके अतिरिक्त चार अदद संदिग्ध बम पटाखा जिसमें दो के ऊपर सफेद धागा लिपटा हुआ है दो के ऊपर चमकीला कागज लिपटा हुआ है। जिसे बी.डी.डी.एस टीम ने निष्क्रिय कर दिया गया। टिफिन में मिले सफेद पाउडर/बारूद की जांच फोरेंसिक लैब में भेजवाया जा रहा है। एक चाकू भी मिला है। पुलिस टीम ने सूचना के बाद तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दिया और शक हुआ तो सूचना देने वाले  व्यक्ति संतोष कुमार अग्रहरि से पूंछताछ शुरू कर दी गयी। जिसमें उसने बताया कि अधिकारियों की सिमपैथी लेने के लिए ऐसा कदम उठाया है। 
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कैंट थाने में बिस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि गेट नम्बर चार से वह अन्दर प्रवेश किया। हाईकोर्ट की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ड्यूटी के समय में परिवर्तन किया जायेगा। निगरानी और कड़ी जायेगी। सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *