बिजली विभाग हुआ लापरवाह, ग्यारह हजार की लाइन का गिरा लोहे का पोल दे रहा है किसी बड़े हादसे को दावत
फारूख हुसैन
पलिया कलां( खीरी)= पलिया क्षेत्र के निघासन से आने वाले मार्ग जो कि मोहल्ला टेहरा शहरी से जोड़ता है और उस मार्ग के किनारे से एक ग्यारह हजार की बिजली की लाइन गयी है जिसमें हर वक्त करंट चलता रहता है परंतु वह लोहे का पोल जिस पर उस लाइन को रोका गया है वह किसी कारण वश एक ओर झुक सा गया है जो कभी भी एक बड़े हादसे को न्योता दे सकता है परंतु बिजली विभाग यह सब देखकर भी अनजान बना हुआ है ।
आपको बताते चले कि पलिया क्षेत्र के निघासन से आने वाले मार्ग जो कि मोहल्ला टेहरा शहरी से जुड़ता है उस मार्ग पर जो कि मोहल्ले के बिल्कुल नजदीक ही है वहाँ लोगों का आना जाना लगा ही रहता है जिसमें अधिकतर किसान हैं जिनका वहाँ खेत है वह रातों में भी अक्सर उधर जाते है और वहीं पड़ोस में ही एक ग्यारह हजार की एक बिजली की लाइन गयी है जिससे हर वक्त करंट दौरा रहता है और जिस लोहे के पोल पर वह तार रोके गये हैं वह एक ओर झुक गया है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभवना बनी हुई है परंतु विद्युत विभाग सब कुछ जानकर भी पूरी तरह से अन्जान बना हुआ है ।