कानपुर के प्रमुख समाचार समीर मिश्रा के संग

कानपुर मैट्रो का कार्य हुआ तॆज

कानपुर। बीतॆ कुछ दिनो पहलॆ उत्तर प्रदॆश मुख्यमंत्री द्वारा कानपुर मैट्रो का शिलान्यास किया गया था । उसकॆ बाद सॆ कानपुर मैट्रो का सपना दॆख रहॆ शहरवासियो का सपना अब  साकार हो गया। गुरूदॆव पैलॆस स्थित वस्त्रभवन आँफिस को मैट्रो आँफिस बनाया गया तथा पालिटैक्निक गॆट पर मैट्रो स्टॆशन का कार्य भी तॆज गति सॆ किया जा रहा है। प्रथम चरण मॆ आईआईटी सॆ नौबस्ता तक का कार्य तॆजी सॆ शुरू कर दिया गया है।

जनता दल यू ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर  जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जनता दल यू के तत्वधान में प्रदीप यादव की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में 9 सूत्रीय मांगे थी जानकारी देते हुए प्रदीप यादव ने बताया कि जनता दल यू के प्रदेशव्यापी आवाहन के तहत चेतना चौराहे से जुलूस उठाकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन मांग की गई कि केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी वह किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता दल यू प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के आवाहन पर आज नगर जनता दल यू कानपुर के तत्वधान में ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई किसानों को उनकी उपज का उचित समर्थन मूल्य घोषित करें सूखा राहत पैकेज में की गई धांधली की जांच कराकर सरकारी धन की लूट करने करने वालों के खिलाफ जांच कराने और उनकी गिरफ्तारी की जाए और प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए महिलाओं को सरकारी नौकरियों में अलग से आरक्षण दिया जाए और बढ़ते महिलाओं के साथ अत्याचार पर कड़ा कानून बनाकर रोक लगाई जाए ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदीप यादव, बलवान यादव, एम के सचान, रवि तिवारी, सौरव मिश्रा,व राहुल यादव आदि लोग उपस्थित थे।

के पी एम अस्पताल में मरीजों को बीमारियों के लिए किया जागरूक

जिला क्षय रोग अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पीएम के निर्देश पुणे रक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीयू सेंटर के पीएम हॉस्पिटल एवं तपेश्वरी प्रसाद गुप्ता सेवाश्रम संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बिरहाना रोड स्थित टीवी कक्ष में क्षय रोकथाम हेतु जागरुकता कैंप लगाया गया कैंप में डॉक्टर कृष्ण कुमार वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ के पीयम अस्पताल लखन शुक्ला डाट्स प्रोवाइडर शाहिद खान सुपरवाइजर डॉट्स प्रोग्राम अजीत सिंह सुपरवाइजर डाट्स राजेश शर्मा दिशा अग्निहोत्री एसएम ने अपने विचार व्यक्त किए डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि टीवी मायक्रोबायोटिक ट्यूबरकलोसिस नाम के रोगाणुओं से होती है टीवी का यह रोगाणु शरीर के किसी भी हिस्से में हमला कर सकता है जैसे किडनी रीढ़ की हड्डी फेफड़े और मस्तिष्क किंतु फेफड़े को यह रोग जल्दी पकड़ता है जिस फेफड़े की टीवी कहते हैं जिन लोगों को फेफड़े या गले की टीवी होती है वह जब खांसते, धींकते,थ थकते या बात करते हैं तो यह रोगाणु जिन्हें बैसिलाई कहते हैं हवा में फैल जाता है इनमे से थोड़े से रोगाणु बियर सर किसी व्यक्ति के अंदर सांस में चले जाते हैं तो वह भी संक्रमित हो जाता है इसलिए जिस व्यक्ति को 2 सप्ताह से अधिक खांसी आ रही हो आमतौर पर खास तौर पर सुबह शाम बुखार रहता हूं वजन कम हो रहा है बलगम आ रहा हूं छाती में दर्द हो या शरीर में गांठे हो तो तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी निशुल्क जांच कराएं और डॉट्स के माध्यम से निशुल्क इलाज भी कराएं टीवी की बीमारी अमीर और गरीब दोनों को हो सकती है यह रोग को छुपाना नहीं चाहिए और बगैर चिकित्सक के निर्देश दवा बंद भी नहीं करनी चाहिए ऐसे मरीजों जो बार बार दबा कर के बीच में बंद कर देते हैं वह कोर्स पूरा नहीं करते हैं वह एमडीआर टीवी के मरीज होते हैं जिन पर कुछ दवाइयों का असर नहीं होता है लखन शुक्ला एवम शाहिद खान ने अपने संदेश में कहा कि लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से टीवी दिवस मनाया जाता है डॉट्स के माध्यम से हम काफी हद तक टीवी पर नियंत्रण भाई हैं पहले 1 मिनट में भारत वर्ष में एक टीवी का मरीज मरता था जबकि अब यह 1:30 मिनट हो गया है डॉट्स के माध्यम से स्वस्थ कार्यकर्ता की देखरेख मैं मरीज को दवा खिलाई जाती है जो काफी सार्थक है मरीज के बच्चों में संक्रमण ना जाए इसके लिए मरीज के बच्चों को वजन के हिसाब से दवा दी जाती है कार्यक्रम का संचालन लखन शुक्ला ने किया इस अवसर पर लखन शुक्ला, शाहिद खान राजेश शर्मा, अजीत सिंह, दिशा अग्निहोत्री, हरीश तिवारी, राजेश वर्मा, पूनम तिवारी,व रत्ना शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

जगह जगह  राहुल संदेश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाशक अभिनेत्री की अध्यक्षता में में 27 साल यूपी बिहार श्रंखला में राहुल संदेश यात्रा का स्वागत किया गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक आाबिद सिद्दीकी कानपुर के प्रभारी कांग्रेस के महासचिव ओपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोविंदनगर विधानसभा में पनकी स्थित भाटिया नुक्कड़ सभा शुरू कर विभिन्न क्षेत्रों से नुक्कड़ सफाई करते हुए दुर्गा मंदिर द बावली में नुक्कड़ सभा हुई है राहुल संदेश यात्रा का भाटिया तिराहा पनकी में स्वागत एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन हरकिशन भारती चुन्नू निगम ने किया उसी प्रकार विजयनगर सब्जी मंडी में मनोज सिंह काली मठिया शास्त्री नगर में एकता चौराहा रावतपुर में महेंद्र सिंह चंदेल कमलेश्वर गेस्ट हाउस में शैलेंद्र दीक्षित जे के मंदिर पीएस बाजपेई गोल्डन पैलेस में राजकुमार शुकला दादा नगर मलिन बस्ती में कृष्ण मंडी देव सिंह टिल्लू दुर्गा मंदिर चमोली में सियाराम पाल ने अपने साथियों के साथ स्वागत एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया राहुल संदेश यात्रा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पर्वेक्षक आाबिद सिद्दीकी ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्र की मोदी सरकार चंद्र पूंजी पतियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सारी योजना बना रही है उसे भारत के गरीब किसानों मजदूरों और नौजवानों की कोई चिंता नहीं है यदि देश का जवान और किसान खुशहाल नहीं होगा तो देश तरक्की कैसे करेगा यात्रा में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्रा, शिरीष पांडे ,कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल, के के त्रिपाठी, सुबोध बाजपेई, इजहारुल अंसारी, महेंद्र त्रिपाठी, जफर साकिर,व संजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव  पर हुआ कवि सम्मलेन    

                   

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के तत्वाधान में गुरु गोविन्द सिंह महाराज के 350 वें प्रकाश उत्सव के मौके पर आज स्थानीय लाजपत भवन सभागार में कवि दरबार का आयोजन किया गया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गुरु सिंह सभा के प्रधान हरविंदर सिंह लार्ड,उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह लाडी, व् वरेण्य अतिथि उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के बर्तमान अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी मौजूद रहे। इस मौके पर श्री जग्गी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सहयोग से आगामी नवम्बर माह में राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में  समाजवादी पार्टी के पुरजोर समर्थन में पंजाबी सभा के तत्वाधान में भव्य पंजाबी महा सम्मलेन करने जा रही है जिसमे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् से समृद्ध विधालयो के  आठवी कक्षा से बारहवी तक के छात्र व् छात्राओं को यूं पी बोर्ड तथा बी ए के छात्रों व् छात्राओं को एकल प्रोत्साहन योजना के तहत ग्यारह हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी । हम सभी गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरु गोविंद सिंह के दिखाये रास्तो पर चलते हुये उक्त आयोजन होगा । इस मौके पर मुख्य रूप से सबर प्रीत सिंह (मीतू सागरी) व् टीटू सागरी,सुखविन्दर सिंह भल्ला मोहन सिंह ,गुरु चरण सिंह पंचनंदा,हरजिंदर सिंह,दया सिंह गाँधी ,सुरेन्द्र सिंह चावला,राजू पहलवान, गुरमीत सिंह बग्गा,लक्की गंभीर,ज्ञानी मदन सिंह,जसवीर सिंह ,आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *