संदेश यात्रा को लेकर हुआ जनसभा का आयोजन
जनसभा को सम्बोधित करते हुए सैफ अली नकवी ने कहाँ की केन्द की मोदी सरकार ने 10- 15 बड़े उध्योगपतियों का 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया ! जबकि प्रदेश के गरीब किसान कर्ज से परेशान होकर आत्म हत्या कर रहे है ! 2008 मे कर्ज़ा मे डूबे किसानों का यूपीए सरकार ने 73 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया था ! सपा सरकार पर तंज़ कसते हुए कहाँ की कुर्सी के लिये चाचा भतीजा आपस मे ही लड़ रहे है ! जो लोग अपना घर नही सम्भल रहे वह जनता का क्या ख़याल रखेंगे ! इसके अलावा कर्ज़ा माफ, बिजली बिल हाँफ, समर्थन मूल्य का करो हिसाब के बारे मे भी लोगों को बताया ! काँग्रेस सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ होने की भी बात कही ! मझगई मे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यात्रा निघासन के लिये रवाना हुई ! यात्रा सभा स्थल से थोड़ी दुर पहुँची की सरकारी अस्पताल के सामने गरीब नवाज़ मेडिकल के पास मेराज आलम एवं दिनेश दीक्षित के अगुवाई मे सैकड़ो लोगों ने यात्रा को रोककर कांग्रेस नेता सैफ अली, रिसाल अहमद, बलराम गुप्ता को फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया ! सैफ नकवी ने सभी का आभर व्यक्त किया ! कार्यक्रम को प्रहलाद पटेल, प्रदेश काँग्रेस कमेटी प्रवेक्षक सुरेश वर्मा, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र बहादुर सिंह, मोनीश अली नकवी ने भी सम्बोधित किया ! इस दौरान असगर अली, घनश्याम, विजय मिश्रा डाक्टर सरताज, दिनेश दीक्षित, मेराज आलम, अरविन्द शुक्ला, पारस मिश्रा, राजेश उर्फ पप्पू पाण्डेय, अवधेश कुमार, एजाज खान, अय्यूब खान, मुसतफा खान, आकूब खान, सुलतान खान, लाल मोहम्मद, नवीन, सुरेश कुमार सहित तमाम कार्यकता एवं ग्रामीण मौजूद रहे !