तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों का निस्तारण किया
रविशंकर/ रामपुर
तहसील दिवस बिलासपुर में लगभग 150 शिकायतें प्राप्त हुईं और स्थल पर 9 शिकायतें निस्तारित की गयी। पिछले माह की 4 शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में करने के दिए निर्देश। अतिवृष्टि से हुए फसलों की नुकसान की पड़ताल कर बैंको को सूचना उपलब्ध कराने को उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लेखपाल के साथ अपने कर्मचारियों को भी लगाएं बैंक को प्राप्त फसल नुकसान की सूचि को बीमा कम्पनी को भिजवाना भी सुनिशचित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में लेखपाल, ग्राम सचिव और विद्युत विभाग के कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि उसी दिन समस्या का निस्तारण किया जा सके। इस दिन तहसील दिवस की अगर कोई समस्या लंबित हो तो उसका भी निस्तारण कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी | इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।