डेयरी विकास महत्वाकांक्षी योजना, पशुपालन हेतु लोगों को प्रोत्साहित करें: मण्डलायुक्त
यशपाल सिंह
आज़मगढ़ 20 अक्तूबर — मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए कामधेनु, मिनी कामधेनु एवं माइक्रो कामधेन योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके लिए 25 प्रतिशन धनराशि आवेदक को जमा करनी होती है शेष 75 प्रतिशत धनराशि बैंक से बिना ब्याज के तीन साल के लिए ऋण के रूप दिया जाता है। उन्होने सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि दुग्ध विकास तथा कुक्कुट विकास से सम्बन्धित यूनिट स्थापना हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा मिलने वाली सुविधाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को यूनिट स्थापना हेतु प्रेरित किया जाये। मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने बुधवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक के दौरान सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि जो भी आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं उस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आवेदक को शीघ्र लाभान्वित करायें। इसके साथ ही उन्होने लाभार्थियों तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि धनराशि जिस योजना के लिए मिली है उसी में लगाई जाय। उन्होंने आगाह किया कि जाॅंच में यदि धनराशि का उपयोग किसी दूसरे मद में होना पाया जायेगा तो लाभार्थी के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारी को दण्डित किया जायेगा। समीक्षा के दौरान उपस्थित कतिपय आवेदकों द्वारा पत्रावलियों को बैंक स्तर पर लम्बित रखने की शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए मण्डलायुक्त ने सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि लाभपरक योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्रों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाये