तालाब में डूबने से छात्र की मौत, ग्रामीणों का आरोप स्कूल में नही है शौंचालय
आफताब फारूकी
इलाहाबाद कौधियारा थानान्तर्गत आम्बा गांव में मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। हादसे की वजह स्कूल में शौंचालय न होना बताया जा रहा है। उक्त थाना क्षेत्र के आम्बा गांव के निवासी चेतमनी का 12 वर्षीय बेटा शिवम ओझा गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय आम्बा में कक्षा छह में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि विद्यालय में शौंचालय न होने की वजह से बच्चे शिक्षकों से छुट्टी लेकर शौंच के लिए पास में स्थित तालाब में जाते है। मंगलवार को ड्यूटी मौजूद शिक्षिका नाजिया से अवकाश लेकर शिवम ओझा शौंच के लिए गया। उसके बाद उसी विद्यालय के पियूष द्विवेदी, अंकित मिश्रा, हिमांशू सहित आधा दर्जन बच्चे चले गये। जहां उक्त सभी बच्चे तालाब में स्नान करने लगे। जहां अचानक शिवम तालाब में डूब गया तो वहां मौजूद बच्चे गांव में भाग कर गये और बताया तो हंगामा मच गया। गांव के लोग वहां पहुंची। उधर खबर लगते ही विद्यालय के सभी अध्यापक स्कूल में ताला बंद कर फरार हो गये। हालांकि थानाध्यक्ष कौंधियारा कहना है कि मुझे इस तरह की कोई सूचना ही नहीं मिली है। वहीं गांव के लोगों कहना है कि गांव के लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला और उसके परिवार के लोग लेकर चले गये।
बीएस प्रीती सिंह पटेल ने कहा शौंचायल का हुआ है निर्माण
आम्बा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौंचालय बना हुआ है। ऐसा मेरे पास इसका लिखित प्रमाण है। आप आकर देख सकते है कि विद्यालय में शौंचालय बना है कि नहीं। गांव के लोग यह गलत आरोप लगा रहें है। हादसा हुआ है यह दुख की बात है। इस सम्बन्ध में बीएसए से वार्ता करने का प्रयास किया गया। लेकिन वार्ता नहीं हो सकी।