पुलिस विभाग ने गरीब बच्चों को मिठाई और पटाखे देकर दी दीपावली की शुभकामनाये
कानपुर 29 अक्टूबर 2016 (मो0 नदीम)दिग्विजय सिंह निजामुद्दीन
दीपावली की जगमगाहट से पूरा शहर रोशन हो रहा है हर कोई एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर त्यौहार की बधाईया दे रहा है लेकिन समाज का एक तबका ऐसा भी है जिसे मिठाइयां तो दूर की बात है कोई गले लगाकर दीपावली की बधाई ही दे दे तो बहोत बड़ी होगी
ऐसे ही लोगो के दर्द को अपना दर्द समझते हुए आज पुलिस विभाग के कई अफसरों ने अपने अपने क्षेत्र में गरीब तबके के बच्चों और बड़ो को मिठाइयां और पटाखे भेंट किये जिसमे थाना अध्यक्ष रेल बाजार सतीश कुमार सिंह ने क्षेत्र के गरीब मासूम बच्चों को गले लगाकर दीपावली की शुभकामनाओ के साथ सभी बच्चों को मिठाइयां और भेंट की मिठाइयां लेने के बाद बच्चों ने थाना अध्यक्ष को ढेर सारी दुआए वही थाना अध्यक्ष बादशाही नाका श्रवण यादव ने भी अपने क्षेत्र के गरीब, विकलांग, महिलाओ और बच्चों को मिठाई बाटकर सभी को दीपावली की शुभकामनाये दी इस तरह शहर के सभी थाना अध्यक्षों ने अपने क्षेत्रो में मिठाईया और पटाखे बाटकर कुछ पल के लिए ही सही उस तबके के लोगो को ख़ुशी देने की कोशिश की जिनकी कोई सुध भी नहीं लेना चाहता पुलिस विभाग की इस छोटी पहल से हमे सीख लेनी चाहिए अगर हमारे देश का हर सम्पन्न नागरिक त्यौहार के दिन किसी एक गरीब का आसु पोछ दे तो किसी भी गरीब को त्यौहार के दिन अपने आसु नहीं बहाने पड़ेंगे