दीपावली पर्व से पहले बाज़ारों में खरीदारों की भारी भीड़

अन्जनी राय/यशपाल सिंह
आजमगढ़ : रविवार  को पड़ने वाली दीपावली पर्व की तैयारी रेशम नगरी मुबारकपुर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के चट्टी चौराहों की बाज़ारों में दीपावली  पर्व को मनाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है मुबारकपुर नगर में पटाखों से लेकर मिठाई बर्तन एवं सोने चाँदी की दुकाने बल्बों एवं रंग बिरंग झालरों से सजा दी गयी हैं जो दिन डूबने के बाद जलने पर बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम लंका के राजा रावण द्वारा सीता जी के हरण करले ने के विरोध में लंका पर वानरों की सेना से चढाई कर के लंका को तहस नहस कर  के विजय प्राप्त कर आज ही के दिन अयोध्या वापस आये थे।और पुरे अयोध्या में दिप जला कर ख़ुशी मनाई गयी थी जिससे दीपावली का रूप दिया गया तब से हिन्दू समाज के लोग इस दिन दिप जलाकर ख़ुशी का इज़हार करते हैं इसी प्रकार वैध भगवान धन्वन्तरि के नाम पर धन तेरस मनाया जाता है।इस दिन हिन्दू समाज के लोग अपनी अपनी छमता के अनुसार बर्तन सोना चाँदी एवं गाड़ियों की खरीदारी करते हैं, और धनतेरस के दिन ये सामान खरीदना शुभ मानते हैं।
मुबारकपुर में दर्जनों स्थान पर बड़े बड़े पंडाल लगाकर लछमी गणेश जी मूर्ति स्थापित की गयी है जहाँ निरन्तर भजन पूजन किया जारहा है।शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतयेक मूर्तियों पर होमगाडों व पुलिस लगाये जाने के साथ ही कस्बे में पुलिस व पीएसी  चक्रमण  कर रही है। साथ ही सीओ सदर सच्चिनानंद और  मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल व  यादव  अपने पूरे दल बल के साथ  दिन एवं रात में कई कई बार मूर्तियों के साथ ही कस्बे में  चक्रमण  करते देखे गये।
गत दिनों दशहरा एवं मुहर्रम के एक साथ पड़ जाने के पश्चात अथक प्रयास कर के थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव व पुलिस टीम   ने दोनों पर्वों को शान्ति  पूर्वक सम्पन कराया था जिसकी गत दिनों पुलिस चौकी में हुई पीस कमिटी की बैठक में उच्चाअधिकारियों के सामने वक्ताओं ने  स्थानीय पुलिस की  जमकर तारीफ़ की थी।जिससे उत्साहित हो कर   थाना प्रभारी संतलाल यादव   स्थानीय पुलिस टीम  दीपावली के पर्व को सकुशल सम्पन कराने के लिए कटी बध हैं । पुलिस की  इस प्रयास की पुरे नगर में तारीफ़ की जारी है ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *