जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) कि कार्यशाला सम्पन्न
अब्दुल रज्जाक थोई
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) के जयपुर स्थित कार्यालय में आज एक कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12बजे से शाम 4 बजे तक हुआ जिसका विषय था ” आतंकवाद और विकासशील भारत इस कार्यशाला में प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मिडिया से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे ।
वक्ताओं में देवस्थान विभाग के चेयरमेन , क़ानून व्यवस्था के संपादक दीपक शर्मा , ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ( आईरा ) के जयपुर जिला अध्यक्ष आरिफ आज़ाद ने विस्तार से अपने अपने विचार रखे । आईरा जयपुर जिला अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि यूँ तो आज पूरा विश्व ही आतंकवाद से जूझ रहा। लेकिन पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति से भारत में ऐसी घटनाये अधिक हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कूटनीति से काम लेते हुए पाकिस्तान को बेनक़ाब करना होगा । और पाकिस्तान से अपने सम्बंधो कि अब नए सिरे से नीति बनानी होगी । आरिफ आज़ाद ने कहा कि मेरी नज़र में दोनों देशों के बीच युद्ध से समस्या का हल नहीं हो सकता । चीन जिस तरह पाकिस्तान की हिमायत लेता रहा है ।ऐसे में देशवासियो को चीन के बने सामान का बहिष्कार करना चाहिए। और भारत सरकार को भी देश में आ रहे चीनी सामान पर कड़ी पाबन्दी लगानी होगी ।
देश के हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई सभी अपने देश से प्यार करते हैं और देश हित में लिये जाने वाले हर फैसले पर अपनी जान देने को सभी तैयार है । इस कार्यशाला में आतंकवाद और इससे निपटने पर ही चर्चा हुई । अब्दुल रज़्ज़ाक थोई आईरा, मोहम्मद नईम आईरा जिला महासचिव , विजय पाण्डेय जिला संगठन सचिव तथा अब्दुल बारी कोषाध्यक्ष हरिनाम सिंह प्रवक्ता , रविन्द्र सिंह चौहान आदि भी शामिल थे ।