सुल्तानपुर आंचलिक समाचार- सुल्तानपुर कप्तान साहेब, कुरेभार पुलिस ने लूट की शिकायत तक नहीं दर्ज की.
शुक्रवार को शाम लुटेरो ने भाई के साथ ससुराल जा रही महिला को तमंचे के बल पर लूटा। 100 नम्बर पर सुचना के बाद इस घटना को पी गयी चौकी पुलिस। किसी भी घटना से किया इनकार जबकि पीड़ित ने सुनाई घटना की आपबीती।
प्रमोद कुमार दुबे के साथ हरिशंकर सोनी
मामला थाना कूरेभार के हरौरा के निकट शारदा सहायक 16 की नहर की पटरी का है गुरुवार की शाम हरौरा के निकट पाठक का पुरवा के निकट थाना बलदीराय के बरसावां निवासी शिवानन्द तिवारी अपनी बहन बसुंधरा को लेकर उसकी ससुराल कमरौली जा रहे थे की अचानक पल्सर सवार दो लुटेरो ने तमंचे की नोक पर मोबाइल,2500 रुपये। दो तोले की सोने की चेन व् अन्य जेवरात लूट लिया। किसी तरह भुक्तभोगी ने किसी राहगीर की मोबाइल से 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी ने घटना की छानबीन के बजाय भुक्तभोगी को चुप रहने की नसीहत भी दी। और कहा क़ि रिपोर्ट दर्ज करने से कुछ नहीं होने वाला हम पता लगवा कर आपका सामान दिलाने का प्रयास करेगे। बताते चले की लूट की घटना पुलिस चेकिंग पोइन्ट से बमुश्किल 100 मीटर की दुरी पर घटी इस लूट की घटना ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है वही पुलिस ने सरेआम घटी घटना को लेकर अपनी नाकामी छिपाने के चक्कर में घटना को ही झुठलाने में लगी है। घटना को लेकर भुक्तभोगी का बयान जहाँ पुलिसिया कार्य शैली को सवालो के घेरे में खड़ा किया है वहीं आमजनमानस में सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है,
मोतिगरपुर,सुल्तानपुर:-रामबरन स्नाकोत्तर महाविद्यालय में बना गर्ल्स हॉस्टल
रामबरन स्नातकोत्तर महाविद्यालय विभारपुर में आयोजित बी.टी.सी. प्रशिक्षु ग्लर्स हास्टल एंव विज्ञान प्रयोगशाला उद्घाटन करते हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही चतुर्दिक विकास होता है।प्रबन्धक अजय सिंह द्वारा किये गये परिश्रम से विद्यालय ने अलग पहचान बनायी है। और स्थानीय लोगों को इससे शिक्षा लेने में बहुत सुगमता हुआ है|प्रबन्धक अजय सिंह ने कहा की मेहनत के बल पर इस महा विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने परचम लहराया है।प्रधानाचार्य संजय सिंह ने मुख्य अतिथि को हनुमान जी की प्रतिमा व अंग बस्त्र भेट किया। इस मौके पर एस0डी0एम0जयसिंहपुर अमृत लाल,तहसीलदार हरि मोहन,बी0डी0ओ0विनय मिश्र,अमर प्रताप सिंह पवन दुबे आदि लोग मौजूद रहे।