काशीवासियों को सपनों की राजनीतिक सौदागिरी के सहारे ठगा गया – अजय राय
अनुपम राज/ अज़हरुद्दीन “जावेद” वाराणसी.
प्रधानमंत्री के नगर आगमन के मौके पर आज सुरक्षा बलों की जबर्दस्त चौकसी एवं घेराबंदी के बीच कांग्रेसजनों ने “कहां गया क्योटो,काशी को जबाब दो” के बैनर तले क्योटो के मुद्दे पर चल रहे ‘सवाल सत्याग्रह’ के चौथे दिन धरना दिया। धरने का नेतृत्व जहां विधायक श्री अजय राय ने किया, वहीं जिले एवं नगर के कांग्रेसजन बड़ी संख्या में जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा एवं श्री सीताराम केसरी के नेतृत्व में शामिल हुए।
धरना स्थल पर ‘कहां गया क्योटो’ सवाल सत्याग्रहियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अजय राय ने कहाकि काशी को क्योटो बनाने के झूठे सब्जबाग की पॉलिटिकल मार्केटिंग कर काशी की भावना को छला गया। ‘सांसद नहीं पीएम चुनो’ के नारे के साथ चुनाव में काशीवासियों को सपनों की राजनीतिक सौदागिरी के सहारे ठगा गया। चुनाव के बाद काम करने का समय आया तो एक बार फिर काशी को क्योटो जैसा बनाने का सब्जबागी सपना परोस कर काशी को बेवकूफ बनाने की कोशिश की गई। ढाई साल में नतीजा शून्य रहा। अत: निराश काशी जबाब चाहती है। तीन दिनों के सवाल सत्याग्रह में विधायक जबाब दे नहीं सके, पहले क्योटो बनाने के लिए क्योटो की शाही सैर कर चुके मेयर सवाली कांग्रेसियों की सूचना पर पलायित हो गये और पीएम.सांसद से भी जबाब मिल नहीं रहा। जबाब नहीं है, तो जनता हिंसाब करने के लिए तैयार है।
विधायक आजय राय के नेतृत्व में ‘सवाल-सत्याग्रह के आज के धरने की अध्यक्षता प्रजानाथ शर्मा ने की, स्वागत सीताराम केसरी ने तथा सञ्चालन शैलेंद्र सिंह ने किया और इस सत्याग्रह में विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, शहर अध्यक्ष सीताराम केसरी, अनिल श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, हरीश मिश्रा जिलाध्यक्ष सेवादल, राहुल राज, भगवान सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, मधुकर पाण्डेय, ओम प्रकाश ओझा, राजेन्द्र मिश्रा, राघवेन्द्र चौबे, विकास सिंह, पिन्टू यादव, डाक्टर गुरफान, प्रमोद वर्मा, हर्षर्वधन सिंह, रिन्कू सिंह, राजेश्वर पटेल, शकील जादूगर, विजय शंकर मेहता, डाक्टर अरविन्द किशोर राय, अफसर खांन, वी सी राय, फसाहत हुसैन बाबू, विजय गोयल, आशीष केसरी, दिनेश सिंह, मुन्ना तिवारी, रंजीत सेठ, राकेश चन्द, अतुल मालवीय, मंगलेश सिंह, शुभम राय, हजारी प्रसाद निगम, विश्वनाथ कुंवर, अजय सिंह गुड्डु, सुनिल राय, धनवन्त्री द्विवेदी, धीरज शुक्ला, कमल पंडित, नवीन जयसवाल, महेन्द्र नाथ वर्मा, डिम्पल सिंह, कल्पनाथ शर्मा, देव नन्दन सिंह, अशोक कुमार सिंह, राम श्रृंगार पटेल, आशुतोष उपाध्याय, देवी प्रसाद यादव, सुबाष राम, अखिलेश पाण्डेय, बृजेश यादव, राजू शर्मा, लकी गुप्ता, मेहदी हसन, सुनिल श्रीवास्तव, रविन्द्र वर्मा विक्की, पंकज पाण्डेय, सावन सोनकर, आर्यन प्रजापति, मोहम्मद औजार, अमित जयसवाल, किशन यादव, इरशाद अहमद बबलू, असलम खान, रामकेश यादव, आनन्द मौर्य, प्रिंस राय खगोलन सहित सैकडो कांग्रेस जन उपस्थित थे।
काग्रेस का 60 वर्ष देख लिया गया है आप मा० विधायक भी कई बार से है आपके क्षेत्र का विकास जनता देख रही है रही बात मोदी जी की तो जनता सन् 19 मे उनको जबाब देगी
आप परेशान न हो !