दिव्यांग जनों को पैरों पर खड़े होते देखना चाहती हु – नीलम सोनकर
यशपाल सिंह
आजमगढ़. मुझे दिव्यांग जनों को उपकरण देते हुए वो खुशी नही मिल रही जो, इन्हें इनके पैरों पर खड़े होते देख कर प्राप्त होती। उक्त बातें लालगंज लोक सभा क्षेत्र की भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने शनिवार फूलपुर ब्लाक परिसर में दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित करते हुए कही। उन्होने कहा की दिव्यांग खुद या अपने परिवार के सहयोग से हमसे सम्पर्क करें व लिखित प्रार्थना पत्र दें जिसे लेकर हम प्रधानमंत्री जी सहित अन्य मंत्रियों से वार्ता कर दिव्यांगों को कृतिम अंग लगवाने का कार्य करेंगे और इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजनान्तर्गत फूलपुर, लालगंज व मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के 473 दिव्यांगों को सांसद के द्वारा उपकरण बांटे गये। जिसमें 329 ट्राई सायकल 48 व्हील चेयर 58 कान की मशीन बाकी अन्य उपकरण थे। इस मौके पर कार्यदायी संस्था व उपकरण निमार्ता एलिम्को के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमंत सिंह ने व संचालन बाउराम विंद ने किया। इस अवसर पर आई के सब्रवाल, अमरनाथ गुड्डू बरनवाल, हरिष कुमार, राजेश महुवारी, नागेन्द्र, आदी थे