पकड़ी गई नकली शराब फक्ट्री
पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने जनपद में सुरक्षा की कमान संभालने के बाद अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने की बात कही थी उसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्राइम ब्रांच की सर्विलाएंस टीम, स्वाट टीम को अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया था। स्वाट टीम को आज मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नम्बर की ऑल्टो गाडी से अवैध शराब तस्करी के लिए जा रही है। जिसपर स्वाट टीम ने इब्राहिमपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला कर बरुआ जलाकी के पास उक्त वाहन को रोक कर तलाशी लिया तो उसमें से 10 गत्ता अवैध शराब बरामद हुई और उक्त अभियान में पकडे गए अमर नाथ पुत्र जय प्रकाश की निशानदेही पर उस के आवास काशीपुर थाना अकबरपुर में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद किया एँव उक्त कार्य में लिप्त राजकुमार पुत्र राम सुन्दर निवासी ऊँचेगांव थाना अकबरपुर को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार अवैध रूप से पकड़ी गई फैक्ट्री से लगभग 25 लाख रूपया की शराब बरामद की गई है तथा शराब बनाने में प्रयुक्त मशीन व सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने अभियान को सफल बनाने वाली पुलिस टीम को पाँच हज़ार रूपया का पुरस्कार दे कर सम्मानित्त भी किया है। गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार नकली शराब की तस्करी जनपद सहित बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, आदि जनपदों में की जा रही थी।