इराक़ी प्रधान मंत्री ने निकट भविष्य में मूसिल की आज़ादी की सूचना दी है।
हैदर अलएबादी ने गुरुवार को इराक़ी प्रांतों की उच्च समन्वय समिति के सदस्यों की बैठक में कहा कि मूसिल की आज़ादी निकट है। उन्होंने कहा कि दाइश के आतंक से मुक्ति पाना इराक़ का सबसे अहम उद्देश्य है। इराक़ी प्रधान मंत्री ने कहा कि दाइश ने बग़दाद में हालिया धमाके प्रचारिक लाभ उठाने के लिए किए हैं लेकिन इराक़ सरकार ने इस संदर्भ में विशेष उपाय अपनाए हैं।
उन्होंने बल दिया कि अंतर्राष्ट्रीय गठजोड़ फ़ोर्स, इराक़ी सेना की कार्यवाही को एयर कवर देने, लॉजिस्टिक मदद करने और इराक़ी सैनिकों को ट्रेनिंग व परामर्श देने के लिए मौजूद है।
i