राशन वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी
संजय ठाकुर/अन्जनी राय
मऊ : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र धारकों को मिलने वाला खाद्यान्न मात्र दो किलो ही दिया जा रहा है। इससे क्षुब्ध लोगों ने कोपागंज नगर क्षेत्र के हुंसापुरा मुहल्ले में विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप लगाया कि विभागीय व स्थानीय राजनीति की भेंट चढ़ी खाद्य योजना की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। उपभोक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो राशन नहीं वितरण किया जाएगा तो आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।