गेस्ट हाउस में लगी आग से मचा हडकम्प
इब्ने हसन जैदी
कानपुर नज़ीराबाद थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गेस्ट हाउस ने आग लग गई। सुचना पर पहुची पुलिस और दमकल की टीमो ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। अशोक नगर निवासी कुनाल ने बने गुरुदेव पैराडाइस गेस्ट हाउस के बेसमेन्ट में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई।
देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे गेस्ट हाउस के ऊपर बने अपार्टमेंट ने मौजूद लोगो में अफरा – तफरी का मौहाल मच गया। आग की सुचना वह मौजूद लोगो ने तुरत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयाश जारी किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की पाच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में जल कर लाखो के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
वही सबसे बड़ी बात इतनी छोटी सी जगह में गेस्ट हाउस, उसी के ऊपर अपार्टमेंट, कोचिंग और ऑटो पार्ट्स का गोदाम भी बना रखा है। उसपर कोढ़ में खाज ये कि कोई फायर सिस्टम का इंतज़ाम भी नहीं है। गनीमत रहा की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सवाल भी खड़ा होता की बिल्डिंग का नक्सा कैसे किसी अधिकारी ने पास किया होगा। लाखो रूपए की घुस देकर बिल्डर और अधिकारी बिल्डिंग बना कर लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे। शहर में सैकड़ो ऐसे गेस्ट हाउस मानक के अनुरूप बने है जिसको कोई देखने वाला नहीं है। वही सीएफओ ने बताया है की बिल्डिंग के मालिक को कल ही नोटिस देकर इस बिल्डिंग को सील करने की कारवाही करेगे।