रामपुर – धरा गया एक मुन्ना भाई, तो क्या रामपुर मे सीआरपीफ भर्ती का पेपर लीक हो गया है.
रामपुर मे सीआरपीफ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। सीआरपीफ अधिकारियों ने दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एक आरोपी का भाई सीआरपीफ नागपुर मे तैनात हैं,आरोप है कि उसने अपने भाई की परीक्षा में मदद के लिए अपने ही पड़ोसी एवं आवेदक सुलेमान के मोबाइल पर वहाटसएप के जरिए पेपर भेजा था। शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सीआरपीफ मे हवलदार पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है
पूर्व में आवेदन माँगे गया थे, शारीरिक दषता के बाद रविवार को लिखित परीक्षा थी।रामपुर मे चालीस केन्द्रों पर परीक्षा थी, जिसमें 19000 आवेदक थे। इसी दौरान सीआरपीफ ग्रुप सेंटर रामपुर के अधिकारियों को सूचना मिली कि दो युवकों पर आपत्तिजनक सामग्री मिल सकती है। इस पर डिप्टी कमाडेंट सुधीर कुमार शहर के परीक्षा केन्द्र कन्या इंटर कॉलेज खारी कुंआ पहुँचे और इमरान और सुलेमान की तलाशी ली, कुछ न मिलने पर उनका बैग खंगाला और सुलेमान का मोबाइल चैक किया जिसमे पता चला वहाटसएप पर नागपुर से पेपर भेजा है। आरोप है उसने खुद भी देखा और अपने साथी इमरान को भी दिखाया। इस पर ही दोनों को पकड़ लिया और शहर कोतवाली को सौंप दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ डिप्टी कमांडर की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मुरादाबाद जनपद की ठाकुर द्वारा तहसील के गांव शरीफ नगर के रहने वाले हैं।
पूर्व में आवेदन माँगे गया थे, शारीरिक दषता के बाद रविवार को लिखित परीक्षा थी।रामपुर मे चालीस केन्द्रों पर परीक्षा थी, जिसमें 19000 आवेदक थे। इसी दौरान सीआरपीफ ग्रुप सेंटर रामपुर के अधिकारियों को सूचना मिली कि दो युवकों पर आपत्तिजनक सामग्री मिल सकती है। इस पर डिप्टी कमाडेंट सुधीर कुमार शहर के परीक्षा केन्द्र कन्या इंटर कॉलेज खारी कुंआ पहुँचे और इमरान और सुलेमान की तलाशी ली, कुछ न मिलने पर उनका बैग खंगाला और सुलेमान का मोबाइल चैक किया जिसमे पता चला वहाटसएप पर नागपुर से पेपर भेजा है। आरोप है उसने खुद भी देखा और अपने साथी इमरान को भी दिखाया। इस पर ही दोनों को पकड़ लिया और शहर कोतवाली को सौंप दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ डिप्टी कमांडर की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मुरादाबाद जनपद की ठाकुर द्वारा तहसील के गांव शरीफ नगर के रहने वाले हैं।