रवि ने किया सहयोग तो जी उठी ज़िन्दगी.
फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी)= युवा व्यापारी जनप्रतिनिधि और पलिया को जिला बनाने के अभियान के अगुवाकार रवि गुप्ता जिन्होंने एक दुर्घटना से घायल हुए नाबालिग बच्चे को सही समय पर उसका इलाज करवाकर एक ऐसी इंसानियत की मिसाल कायम कर दी है जो शायद ही कोई जन प्रतिनिधि ने किया हो परंतु ऐसा नही कि केवल रवि गुप्ता ही ऐसा करते हो और भी लोग हैं
बीते दिन शाम को नगर के चमन चौराहा निवासी नियाज पुत्र हैदर 13 को मेला सिंह चौराहे के निकट तेज़ रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसके पैर से खून बहना शुरू हो गया। लेकिन कोई भी उस बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए आगे नहीं आया। यहां मौजूद रवि ने तुरंत ही बच्चे को उठाकर सक्सेना क्लीनिक में भर्ती करवाया। जहां बच्चे का उपचार शुरू हुआ। सूचना पर पहुंचे नियाज़ के परिजनों ने रवि का अपना ढेर सारा आशीर्वाद और दुवाये दी, परंतु अब रवि भी उन और लोगों की श्रेणी में आ गये हैं । बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह मैंने किसी पर एहसान नहीं किया बल्कि मैंने इंसानियत का फर्ज पूरा किया है और मै यह चाहता हूँ कि सभी लोग ऐसे कामों में आगे बढ़े। जिससे शायद कोई तुम्हारे हाथों से अपना नया जीवन देख सके और किसी के घर का चिराग दोबारा जल सके।