रामपुर महोत्सव का आयोजन तथा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का आगमन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
रविशंकर/रामपुर
ज़िलाधिकारी अमित किशोर ने विकास कार्यों,मिड डे मील,एवं मतदाता सूचियों के विशेष पुर्निरिक्षण कार्यक्रम की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव भ्रमण कार्यक्रम इसी माह के अंतिम सप्ताह में संभावित है।जिसके तहत नगर क्षेत्र में निर्माणधीन सड़कों,गाँधी समाधि आदि कार्यों में तेज़ी लाकर एक सप्ताह में पूर्ण किया जाय।विद्युत अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि गांधी समाधि परिसर में स्थित विधुत पोल को तत्काल हटा दिया जाये।उन्होंने विभिन कार्यदायी संस्थाओं एवं मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों का शत प्रतिशत श्रम विभाग में पंजीयन करने के निर्देश दिए।श्रमिको को कार्य स्थल पर ले जाने के लिये दी जाने वाली साईकिल सहायता योजना के तहत 1000 अभ्यर्थियों का चयन अवश्य करायें।जिलाधिकारी ने मिड् डे मील योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन के निर्देश अनुसार “स्कूल चलो अभियान”के तहत सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्तिथि बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा गोद लिए गांव के जब अधिकारी भ्रमण करें तो वहां मिड्डे मील की गुडवत्ता और विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अवश्य चेक करें।ज़िलाधिकारी अमित किशोर ने बताया 15 अक्टूबर से 03 दिवसीय किसान मेले का आयोजन रामपुर नुमाइश ग्राउंड में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रदेश के नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आज़म खान करेंगे और इसका समापन मंडल आयुक्त एल वेंकटेश्वर द्वारा किया जायेगा।स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस और नगर पालिका द्वारा पानी की व्यवस्था की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि विधान सभा मतदाता सूची पुननिरीक्षण कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलेगा।निवार्चन आयोग द्वारा 8,9,22,23 अक्टूबर को विशेष अभियान के रूप में मनाया जायेगा।