गैस सिलेंडर लदी ट्रक में लगी आग, मचा हडकंप
इब्ने हसन जैदी
कानपुर के भौती हाईवे पुल के नीचे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैस सिलेंडर से लदे हुए ट्रक में आग लग गई और क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया आपको बता दें कि ट्रक नंबर UP78BN /6894 जो इंडियन गैस एजेंसी से सिलेंडर लादकर झांसी जा रहा था अभी भौती हाईवे पुल के नीचे पहुंचा था तभी अचानक ड्राइवर के केबिन में आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी की वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई ड्राइवर और क्षेत्रीय लोगों की मद्दत से आग पर काबू पाया और क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि -प्रशासन की कोई भी मदद नहीं मिली और पूरी तरह से गैस एजेंसी के अधिकारी इस घटना के जिम्मेदार हैं इनकी इस लापरवाही के कारण आज बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची है जबकि गैस एजेंसी के अधिकारियों को गाड़ी को गेट से बाहर जाते वक्त समुचित जांच करनी चाहिए की गाड़ी में सभी आग पर काबू करने वाले यंत्र मौजूद है कि नहीं किंतु उनकी इस लापरवाही से आज बहुत बड़ी घटना होने से बच गई है और क्षेत्रीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। क्योंकि इस घटना से 1 घंटे तक कोई भी पनकी पुलिस नहीं आई अगर हम सब क्षेत्रीय लोग मिलकर आग को काबू न कर पाते तो आज इतनी बड़ी घटना होती कि सारा शहर आग की चपेट में आ जाता।