कानपुर– एटीएम पिन जारी करने के नाम पर पुलिस कांस्टेबल के खाते से उड़ाये रूपये
समीर मिश्रा, वा मनीष गुप्ता
कानपुर में विपिन कुमार पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। विपिन कुमार ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक बुलंदशहर का है जिसमें उसका वेतन आता है। आज सुबह उसके फ़ोन पर एक काल आया फोन करने वाले ने कहा कि मैं भारतीय स्टेट बैंक की हेड ब्रांच मुम्बई से बोल रहा हूँ।
आप का एटीएम का पिन ब्लाक कर् दिया गया है जिसको पुनः चालू करने के लिए जानकारी चाहिये । कांस्टेबल विपिन ने जैसे ही जानकारी फ़ोन करने वाले को दी तो महज पन्द्रह मिनट में खाते से चालीस हजार नौ सौ सत्तानबे रूपये निकल गये। जिसकी सूचना पुलिस को दी। विपिन लखड़ाती जुबान से बोला कि ये क्या हो गया मेरी तो दुनिया लुट गई। मेरा दो महीने का वेतन चोरी कर लिया गया।
अब सवाल यह उठता है कि इस प्रकार कि घटनाये लगातार बढती जा रही है और पुलिस के हाथ आज भी एटीएम चोरी के नाम पर खाली है. रोज़ ही एक दो समाचार ऐसे प्रदेश से आते रहते है जिसमे इस तरह की घटना के नाम पर लूट हो रही है शायद ही कोई ऐसा शहर होगा जहा पर ऐसा कोई केस न हुआ हो. मगर आज तक किसी केस का अनावरण पुलिस नहीं कर पाई है.