कादीपुर के समाचार प्रमोद कुमार दुबे के साथ हरिशंकर सोनी के संग

युवक पर धारदार हथियार से हमला कर किया घायल. 

सुलतानपुर :—थानाक्षेत्र कुडवार के बेलापच्छिम निवासी दुर्गेश तिवारी पुत्र शिव प्रताप तिवारी पर  गाँव के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे लोगो ने हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहा उसका इलाज चल रहा है, पीड़ित का आरोप है कि गाड़ाबंदी कर विश्वनाथ यादव सुत राम सहाय यादव व् मनीराम तथा कुलचैन सुत  ने धारदार हथियार, कुल्हाड़ी व् लाठी डंडे आदि से अचानक हमला कर दिया और मरणासन्न हालात में छोड़कर हमलावर भाग गए।

परिवार वाले व् ग्रामीणों ने थाने पर पहुँच लिखित तहरीर दी है। युवक दुर्गेश तिवारी का जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज चल रहा है। जहां पर स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। सूत्रों के मुताविक घायल युवक को उक्त लोंगों ने लगभग एक वर्ष पहले भी हमलाकर घायल कर दिया था। घटना आज सुबह दस बजे  की है। इस सम्बन्ध में  S.O.कुडवार धर्मराज उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिल गयी है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, हम कार्यवाही कर रहे है.

देवी जागरण आयोजित 

कादीपुर मे रामजाने दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान मे नाइस म्युजिकल ग्रुप प्रतापगढ़ के कलाकारो द्वारा माता रानी का भब्य जागराता व,महिमा का गुणगान कर मन्त्र मुग्ध कर दिया मिर्जापुर से आयी शालिनी सिह ने गणेश बन्दना कर कार्यक्रम की शुरूवात की व शालिनी सिह ने पचरा निमिया के डार मईया श्वेता दूबे ने लच लच लचके निमिया के डार ,भोर भईल दिन चड़ गईल ओ मेरी मईया से भक्तो का दिल जीत लिया. कार्यक्रम के आयोजको में  अन्नू अग्रहरि, मायाराम, सीटू अग्रहरि, राकेश सोनी, काजू, अवनीश, रवि चतुर्वेदी, अनील राज, फाइन, सिन्टू दूवे, भोले तिवारी, राकेश, मनीष, अन्टू, प्रभुराज सिह आदि मौजूद रहे

फिर हुई पुलिस की मौजूदगी में चोरी.

कादीपुर पुलिस अभी कल के करोडो के चोरी का खुलासा करने में बेचैन दिख रही है वही एक बार फिर पुलिस के ड्यूटी के पास चोरो ने चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. घटना श्री बाल अम्बे दुर्गा पूजा समिति गल्ला मंडी पटेल नगर पुरानी बाजार गुडिया तालाब के पास की है. लोग मूर्ति पूजन कर रहे थे।  तभी यह चोरी हो गई. प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिये एफ0आई0आर भी दर्ज करना मुनासिब नही समझा  सबसे चौकाने वाली ये बात है कि पंडाल के पीछे दो पुलिस कर्मियो की तैनाती भी थी जो कि वहा पडे़ तख्त पर सोते मिले. पूजा समितियो मे इस घटना से रोष व्याप्त है और उनकी मांग है कि घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश होना चाहिए।

कार अनियन्त्रित होकर जा घुसी तालाब में

आज सुबह लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। सुल्तानपुर की तरफ से आ रही थी कार नंबर  UP62 P4456 कादीपुर के बाद पड़ेला में एक बच्चे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बगल खड्डे में जा गिरी जिसमे तीन लोग सवार थे। तीनो लोग बाल बाल बचें। 

अखिल भारतीय ब्राम्हण, क्षत्रिय एवं कायस्थ महासभा ने दी सुरभी शुक्ला को बधाई.

कादीपुर मे अखिल भारतीय ब्राम्हण, क्षत्रिय एवं कायस्थ महासभा के पदाधिकारियो ने डॉ.सुरभि शुक्ला को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर खुशी का इजहार किया, महासभा की बैठक बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दयाराम पाण्डेय की अध्यक्षता मे हुआ। जिसमे डॉ.मंगला प्रसाद श्रीवास्तव,अजय मिश्रा,कृष्ण भवन दूबे,बिनोद श्रीवास्तव,ए0पी0 सिह समेत. सैकडो स्थानीय लोग उपस्थित रहे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *