नोयडा से हुवे नक्सली गिरफ्तार
कुलदीप कुमार
गाजियाबाद. नोयडा सेक्टर 47 हिण्डन विहार में ए टी एस ने दबिश देकर 09 नक्सली गिरफ्तार किये है.जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गए है। पकडे गए नक्सली बम बनाने में निपुण हैं। नोयडा एनसीआर में बडी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे.
गिरफ्तार नक्सली-
- रंजीत पासवान उर्फ सन्तोष पुत्र मल्लू पासवान नि निचोट थाना इलिहा जिला चन्दोली यूपी (बम बनाने में है निपुण) थाना चैन पुर, जनपद कैमूर से वांटेड
- पवन झारखंड उर्फ भाई जी पुत्र दिनेश झा निवासी रुद्रपुर थाना मधुबनी बिहार
- सचिन कुमार पुत्र डालचन्द नि बिलासपुर थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा
- कृष्णा कुमार राम पुत्र शिवबचन नि मुरही थाना सासाराम बिहार (बम बनाने में है निपुण)
- सूरज पुत्र तेजपाल नि फतेहाबाद बुलन्दशहर (लोकल संपर्क जिससे मिलकर अपराध करने की तैयारी थी)
- आशीष सारस्वत पुत्र देवेन्द्र सारस्वत नि चण्डौस अलीगढ
- सुनील कुमार यादव पुत्र गुप्तेश्वर सिंह निवासी डिलियाँ थाना सासाराम बिहार
- ब्रज किशोर तोमर उर्फ लल्लू पुत्र मनवीर सिंह निवासी थानपुर थाना चण्डौस अलीगढ
- शैलेंद्र कुमार पुत्र हीरा प्रसाद राम नि मोहल्ला चीनी मिल, बक्सर थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार
बरामदगी- 06 पिस्टल 50 कारतूस 03 कार 13 मोबाइल 45 जिलेटिन छड़े 125 डेटोनेटर 02 लैपटॉप बरामद किया है.
इन सबने मिल कर नोएडा में स्थानीय अपराधियों के साथ मिल कर एटीएम लूट, अपहरण, हत्या करने की तैयारी थी. इसके बाद यूपी एटीएस ने गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी से एक और नक्सली को गिरफ्तार किया है। इस तरह कल रात से अबतक 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज गिरफ्तार किया गया नक्सली पिछले तीन साल से उस इलाके में रह रहा था। इधर एटीएस प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे ऑपरेशन का खुलासा करने वाली है। दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली के मौकों पर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 9 नक्सलियों को एटीएस ने बीती रात पकड़ा था। इनमें से छह को नोएडा के एक फ्लैट में छापेमारी कर पकड़ा जबकि बाकी तीन को भारी मात्रा में डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया गया। ये सभी नक्सली न सिर्फ अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर हैं बल्कि बम बनाने में भी निपुण बताये जा रहे हैं।