बाघ की हलचल से ग्रामीणों में दहशत
फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी)निघासन=बाघ की दहशत कम होने का नाम ही नही ले रही आये दिन ग्राम वासियों को बाघ अपने दर्शन दे ही देता है यह बाघ नई नई घटना को अंजाम दे रहा है बाघ ने कई पशुओं को हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया तो ग्रामवासियों में उसकी दहशत और बढ़ गयी।
गाँव वासियों के जानकारी देने के अनुसार यह बाघ छेदई पतिया और बल्लीपुर के आस पास ही भटक रहा है जिसके कारण ग्राम वासियो में दहशत भरी हुई है उन्होंने अपने खेतों पर भी जाना बँद कर दिया है और क्षेत्र में कहीं न कही पशुओं को अपना शिकार बनाने से क्षेत्र वासियो मे काफी डर व्याप्त है।उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी है परंतु वन विभाग की टीम को जिधर सूचना मिलती ऊधर जाती है परंतु उनको सफलता नहीं मिल रही है ।