स्कूलों में दिया गया प्रशिक्षण पटाखों से बचाव के लिए

समीर मिश्रा / मनीष गुप्ता 
कानपुर. जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अग्निशमन विभाग मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान एवं कानपुर आपथल्मिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में पटाखों से सावधानी एवं सुरक्षित दीपावली विषय पर जन जागरुकता अभियान माल रोड स्थित बेस्टकाट स्कूल परिस्थित बीएनएसडी बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल में चलाया गया

जिसमें लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन सुरेंद्र चौबे अग्निशमन अधिकारी लाटूश रोड डॉक्टर सोनिया  दमेले सचिव कानपुर आपथल्मिक सोसायटी नेत्र सर्जन हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर तथा अनंत नारायण मिश्रा द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया बच्चों को सुरक्षित पटाखे चलाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए तथा सुरक्षित दीपावली मनाने हेतु पटाखे छुड़ाते समय क्या करें पूजन के उपरांत मोमबत्ती अगरबत्ती जलाने के साथ उसके बुझाने तक उसका ध्यान रखें व्यापारी वर्ग दुकानों में पूजन के उपरांत यह सुनिश्चित कर लें कि दीपक और मोमबत्ती पूरी तरह बुझ गई है तभी दुकान बढ़ाएं दुकान या प्रतिष्ठान के अंदर जलते हुए झालर आदि बंद कर दें वैधानिक रुप से निर्मित पटाखे ही खरीदें पटाखों के ऊपर लिखे निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के उपरांत ही उसका उपयोग करें माध्यम से पटाखे चलाएं जलते हुए पटाखे से उचित दूरी बनाकर रखें पटाखे चलाते समय स्वस्थ व मोटे कपड़े पढ़ने दो बाल्टी पानी अवश्य रखें पटाखा जलाते समय बड़ों का होना आवश्यक है आग लगने पर 101 नंबर पर अग्निशमन विभाग या 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दें 108 नंबर चिकित्सा क्रिया हेतु फोन करें सही स्पष्ट एवं सूचना दें

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *