तो क्या कानपुर में लाखो पैदा होने के पहले ही बन गए है वोटर
कानपुर. इब्ने हसन जैदी
कानपुर में लाखों लोग पैदा होने से पहले ही वोटर बन गए, शायद आप लोग सोच में पड़ गए होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन यह हम नहीं कह रहे यह डाटा खुद जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिया है. कार्यालय ने जो लिस्ट उपलब्ध कराई है उसके अनुसार अलग अलग आयु वर्ग में जनसँख्या से ज्यादा वोटर है.
अब यह करिश्मा कैसे हुआ इसका जवाब प्रशासन के अधिकारियों के पास भी नहीं है. डाटा के अनुसार 30 से 39 आयु वर्ग में कुल जनसँख्या 7,29 ,368 है लेकिन इसी आयु वर्ग में वोटर की संख्या 8,53 ,498 है अब ये सवा लाख वोटर जनसँख्या से ज्यादा कैसे हो गए यह समझ के परे है. क्रमशः यही हाल 40 से 69 साल के अलग अलग आयु वर्ग का भी है. निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है की यह लिस्ट लखनऊ में बनती है इसका वही जाने जबकि कानपुर के अधिकारी इस पर मौन है. लेकिन सवाल यह उठता है की चुनाव आयोग द्वारा की जा रही मशक्कत के बावजूद आखिर यह गड़बड़ झाला कहाँ से हो रहा है