अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

जनसमर्थन को मतो में बदले पार्टी कार्यकर्ता, किसान महायात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की देवरिया से दिल्ली किसान महायात्रा से उत्तर-प्रदेश की जनता में भ्रश्टाचार, गिरती, कानून व्यवस्था तथा बदहाली से मुक्ति की आशा जगी है तथा किसानों को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व सांसद एपी गौतम ने जनपद में राहुल गांधी संदेश यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उन्होने कहा कि अब कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी है कि किसान महायात्रा को मिले अपार जनसमर्थन को मतो में बदलने की जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

जनपद में राहुल गांधी संदेश यात्रा की शुरूआत पूर्व सांसद एपी गौतम, जोन प्रभारी राजबहादुर पूर्व मंत्री, जिला प्रभारी अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी, उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सचिव रामकुमार पाल तथा मोहम्मद अनीस खां और डा0 नंदलाल चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि उत्तर-प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोश्ठ अध्यक्ष डा0 जियाराम वर्मा, पीसीसी राजपति सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय वर्मा, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा तथा पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल के साथ अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद हेतु रवाना हुई जिसमें नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू तथा ब्लाक अध्यक्ष शीतला प्रसाद श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल हुए। मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी संदेश यात्रा, अरियौना, बरधाभिउरा, चनवां, अटंगी, ताराखुर्द, सोनगांव, नौगवां, बेवाना होते हुए अहेथा में वरिश्ठ कांग्रेस नेता लड्डन खां के आयोजित बैठक में सम्मिलित होगी तथा रात्रि विश्राम करेगी। बैठक में तथा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी उपाध्यक्ष सुनील सिंह, आलोक पाठक, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, गयादीन भारती, अनिल कुंवर चौहान, दुर्गा प्रसाद पांडेय, रामधारी निशाद, जमाल नासिर, सुभाश चन्द्र, फिरोज अहमद, सुशील कुमार गौतम, अमित चौधरी, मोहम्मद जियाउद्दीन अंसारी, पुश्पलता, डा0 आरपी कौशल, नरेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।


न्यायालय के आदेश को दो साल नहीं मान रही प्रदेश सरकार, जनवादी पार्टी ने कहा, दबंगई कर रही सरकार

अम्बेडकरनगर। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिलाध्यक्ष डा0 राजेश कुमार चौहान ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में पिछड़ी जाति को मिल रहे 27 प्रतिशत आरक्षण व अनुसूचित जाति के 21 प्रतिशत आरक्षण में से क्रमशः 20 प्रतिशत अति पिछड़े व 16 प्रतिशत अति दलितो को अलग से आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 10 वर्शों से कर्पूरी ठाकुर फारमूले के आधार पर जनवादी पार्टी सोशलिस्ट लगातार संघर्शरत रही जिनमें मुख्य रूप से पिछड़ी जातियों की चौहान, राजभर, कुम्हार, केवट, मल्लाह, बिन्द, लोहार, तेली, गड़ेरियां, पाल, धिवर, धाकड़, पटेहरा, ठठेरा, सोनार, नाई, दर्जी, जुलाहा, अंसारी, धुनिया, कमगर, कसगर आदि जातियां व अनुसूचित जाति की नट, कंकाली, चमरमगंतमा, मुसहर, पासी, धोबी, धरिकार आदि कमजोर जातियां आती है। इनके हक सम्मान के लिए जनवादी पार्टी सोशलिस्ट ने विगत समय में बसपा व सपा सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन, साइकिल यात्रा व पैदल यात्रा करके शांतिपूर्ण तरीके से मांग करती रही लेकिन इन दलों की सरकारों ने गरीब जातियां हक सम्मान का ध्यान नहीं दिया जिसके संबंध में विगत समय में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर-प्रदेश सरकार को आदेशित किया कि उत्तर-प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के आरक्षण में से जिन दबंग जातियो का कोटा संख्या अनुपात पूरा हो गया है उनको अलग करके गरीब जातियों को अगले समय में सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिया जाये लेकिन प्रदेश की सपा सरकार अपनी दबंगई के बल से दो वर्शों में भी इस निर्णय को लागू नहीं की। एक बार फिर से जनवादी पार्टी सोशलिस्ट ने 18 अक्टूबर  को उत्तर-प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम का आयोजन किया है। कटरिया याकूबपुर से मार्च करते हुए अकबरपुर के पटेलनगर तिराहे पर आयोजन किया जायेगा। यदि हमारे कार्यकर्ताओं को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व प्रशासन की होगी।

लूट का प्रयास विफल, जमकर हुआ संघर्ष, बाइक छोड़ पैदल भागे बदमाश

आलापुर, अम्बेडकरनगर। लूट करने आए बदमाशो नें किया व्यापारियों पर हमले।हमले में तीन लोग घायल। लुटुरों व व्यापारियों के बीच जमकर हुआ संघर्ष बाईक छोड़ पैदल भागे घायल बदमाश। पुलिस नें दर्ज किया मामला एवं एक संदिग्ध के हिरासत मे लिए जाने की भी सूचना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र की मुख्य बाजार राजेसुल्तानपुर में शुक्रवार की देर शाम लगभग साढे़ आठ बजे बाईक सवार अवैध असलहे से लैश तीन बदमाश थोक किराना व्यवसायी एवं व्यापार मंडल के महामंत्री शैलेन्द्र त्रिपाठी की दूकान पर पहुंचे। बदमाशो नें पहुंचते ही शैलेन्द्र पर असलहा तान दूकान में रखे कैश की मांगा। जिसका शैलेन्द्र के पुत्र विक्रांत तिवारी नें विरोध किया तो बदमाशो नें उसे गोली मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। गोलीबारी की आवाज सुनकर बाजार के अन्य लोग भी जुट गये। इसी बीच वहाँ पहुंचे व्यापारी मुन्ना सोनकर पुत्र फूलचंद सोनकर पर भी बदमाशो नें फायर झोंक दिया और वह घायल हो गया। इसी बीच बदमाशो ने दूकान में बिक्री का लगभग 35 हजार रूपया लूटकर अपनी सुपर स्पेलेंडर बाईक छोड़कर भाग निकले। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज नें घटनास्थल पर पहुँच मामले का खुलासा करने का निर्देश मातहतो को दिया। थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह नें बताया कि शैलेन्द्र तिवारी की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

स्थापना दिवस 20 को

अम्बेडकरनगर। ईश्ट मित्र हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र का स्थापना दिवस आगामी 20 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब के प्रांगण में मनाये जाने को लेकर तैयारी चल रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए समाचार पत्र के सम्पादक ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति ने देते हुए बताया कि समाचार पत्र प्रकाशन को दो वर्श पूरा होने एवं तीसरे वर्श में प्रवेश के अवसर पर विगत वर्श की भांति इस वर्श भी 20 अक्टूबर को दिन में 12 बजे से शाम पांच बजे तक स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के पत्रकारों, सामाजिक व राजनैतिक पृश्ठभूमि से जुडे़ प्रबुद्ध वर्गीय लोगों विशिश्टजनों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान हिन्दी पत्रकारिता विशयक गोश्ठी आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होने जिला मुख्यालय के पत्रकारो, समस्त स्थानीय समाचार पत्र के संपादको आदि से कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने का आहवान किया है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स की क्रमिक हड़ताल फिर शुरू

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की दो प्रमुख मांगो प्रारम्भिक ग्रेड-पे चार हजार आठ सौ व प्रोन्नति वेतनमान सात, 14 एवं 20 वर्श की सेवा पर प्रोन्नति पद का वेतनमान प्रदान करने की सहमति बन जाने के बावजूद शासन द्वारा शासनादेश जारी न करके वादा खिलाफी के विरूद्ध डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा विवश होकर स्थगित आन्दोलन को पुनः आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। जिसके क्रम में शनिवार को क्रमिक हड़ताल के 19वां दिन भी समस्त घटक संघो के जूनियर इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में एकत्रित होकर हड़ताल का सकुशल सम्पन्न किया गया। इस हड़ताल सभा की अध्यक्षता इंजीनियर कृपाशंकर एवं संचालन इंजीनियर हरिकृश्ण जनपद सचिव उत्तर-प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा किया गया। इस हड़ताल सभा में समस्त घटक संघो के पदाधिकारी शासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी एवं अपन मंतव्य/वक्तव्य व्यक्त किया गया। इस हड़ताल कार्यक्रम समस्त घटक संघो के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन सचिव मनोराम वर्मा, लोनिवि दान बहादुर मौर्या, लालमणि यादव, नवीन चन्द, पीके राम, रविप्रकाश श्रीवास्तव, रामजी श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष एवं आरएन तिवारी, अरविन्द कुमार सहित डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद उपाध्यक्ष इंजीनियर पीके राय ने सभा को संबोधित किया।

छात्रो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अम्बेडकरनगर। शनिवार को तक्षशिला रूट्स व तक्षशिला अकादमी में स्वास्थ्य शिविर के द्वारा छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य का निरीक्षण स्थानीय हेल्थ सेंटर के अनुभवी डा0 विजय विक्रम सिंह, डा0 आशा उपाध्याय तथा फार्माशिस्ट राजेश श्रीवास्तव एवं काजिम मेंहदी द्वारा किया गया। दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण में उन्हे हेल्थ कार्ड भी प्रदान किया गया तथा उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं हेतु निःशुल्क औशधि भी प्रदान की गयी। इस शिविर के द्वारा पहले दिन तक्षशिला रूट्स में 150 बच्चो के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं दूसरे दिन तक्षशिला अकादमी में 350 छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण अनुभवी चिकित्सको द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य मकसूद अंसारी एवं एडमिन संयोग सिंघल की देख रेख में किया गया। शिविर को सुचारू रूप से संचालित कराने में विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

विभिन्न मांगो को लेकर किसान यूनियन ने दिया धरना

अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगो के निस्तारण के लिए धरना दिया गया। किसान यूनियन फसलो को सरकारी रेट पर खरीद सुनिश्चित करने के लिए छोटे-बड़े सभी किसानों का धान खरीदे जाने की मांग कर रहा है। कहा गया कि ओलावृश्टि से नुकसान हुई गेंहू की फसल एवं सूखाराहत धान का मुआवजा 25 प्रतिशत किसानों को ही दिया गया है। इसलिए बचे हुए किसानों को मुआवजा शीघ्र दिलाया जाये। किसानों को मिलने वाला बीज अनुदान किसान के खाते में भेजा जाये। मनरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरो को रोजगार दिलाया जाये तथा पूर्व में कराये गये कार्यों का भुगतान सहीं समय पर दिलाया जाये। मांग की गयी कि समस्त ग्रामसभाओं में 80 प्रतिशत लोग बीपीएल कार्ड के अंतर्गत रह रहे है जबकि ग्रामसभा में अधिकतर अपात्र लोगों के ही कार्ड बनाये गये है। समस्त ग्रामसभाओं में खुली बैठक कर छूटे हुए गरीबो के राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाये। कोटेदारो की मनमानी को देखते हुए गांव के तमाम पात्र व्यक्तियों द्वारा जून माह में शिकायत करने के उपरांत कोई भी कार्यवाही न होने से कोटेदारो का मनोबल बढ़ गया है। गांव के गरीबो को कोटेदार द्वारा धमकी, गाली गलौज देना आम बात हो गयी है। इन समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी। मालीपुर के ग्रामसभा दरगाह शाह रमजान प्राइमरी पाठशाला में सरकारी भूमि पर बदलू प्रजापति पुत्र रामलौटन द्वारा अवैध रूप से दीवार बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की गयी। धरने में नन्हे लाल, बसंत लाल, मेवालाल, शेशराम यादव, मंशाराम प्रजापति, प्रिन्स भारती, रामकिशोर, मुन्नी लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

शासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप, पीआरडी जवानो ने दिया धरना

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष अपनी मांगो को लेकर पीआरडी जवानो नें धरना दिया। धरने के माध्यम से पीआरडी जवानो ने कहा कि नियमित किये जाने के संबंध में शासन तथा प्रशासन द्वारा उनके प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शासन द्वारा निर्गत शासनादेशो का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते उनका पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। पीआरडी जवानो को पुलिस व पीएसी की भांति समान वेतन दिया जाये। जब तक जवानो को नियमित नहीं किया जाता तब तक उनको अपने जीविकोपार्जन के लिए कम से कम 15 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाये। 50 वर्श से ऊपर प्रशिक्षित पीआरडी जवानो का निश्कासन 60 वर्श किया जाये। शासनादेश को 30 दिन के भीतर जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन उसे आज तक नहीं भेजा गया जिसके विरोध में पीआरडी जवान धरने पर बैठे है। चेतावनी दी गयी कि यदि उनकी मांगो को 20 अक्टूबर तक पूरा न किया गया तो पीआरडी जवान 24 अक्टूबर को विवश होकर विधानसभा का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।

चोरो ने फिर दिखाया पुलिस को आईना, शहजादपुर में मोबाइल दुकान में चोरी

अम्बेडकरनगर। पुलिस की सुस्ती का फायदा चोरो ने जिला मुख्यालय पर एक बार फिर उठाया। मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखा डेढ़ दर्जन कीमती मोबाइल सेट, मेमोरी कार्ड व लगभग 20 हजार नगदी समेत डेढ़ लाख पर हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना दुकान मालिक को शनिवार को सुबह हो सकी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण कर वापस चले गये। पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर थाने में दी गयी है।
शहजादपुर निवासी अतुल कुमार का पहितीपुर रोड पर प्रभात कम्यूनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। प्रतिदिन की तरह अतुल दुकान बंद कर घर चला गया। रात्रि में चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुस गये और पूरी दुकान को आराम से खंगाल डाला। दुकान के अंदर रखे गये मोबाइल सेट, मेमोरी कार्ड व कैश काउंटर में रखा हजारो की नगदी चोरो ने पारकर दिया। सुबह आस पास के लोगो ने शटर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना अतुल को दी। सूचना पर पहुंचे अतुल ने अंदर जाकर देखा तो नगदी विभिन्न कंपनियो के कीमती सेट व अन्य सामान गायब थे। अतुल ने बताया कि 15 मोबाइल सेट लगभग आठ हजार रूपये की मेमोरी कार्ड व कुछ अन्य सामान जिनकी कीमत एक लाख से अधिक थी व 20 हजार नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जिला मुख्यालय के विभिन्न दुकानो व घरो में चोरिया हुई थी जिनका खुलासा पुलिस आज तक नहीं किया जा सका है। पुलिस की सुस्ती से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

शत चंडी महायज्ञ 16 से

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। नगर के प्राचीन उदासीन आश्रम हनुमान मंदिर में 29वां श्रीशत चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन आगामी 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगा। आश्रम के महंत दीनदयाल दास उदासीन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्शों की भांति इस वर्श भी भक्ति ज्ञान की अमृत बरसाने वाली मां भगवती दुर्गा की शत चंडी महायज्ञ श्रीहनुमान मंदिर उदासीन आश्रम हयातगंज टाण्डा में 16 अक्टूबर को प्रातः सात बजे कलश यात्रा से महायज्ञ का शुभारंभ होगा। महायज्ञ 23 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन पूजा पाठ, हवन, आरती एवं सायं छः बजे माता जी की संध्या आरती होगा। कार्यक्रम का समापन 23 अक्टूबर को विशाल भंडारे से होगा। विशाल भंडारा 23 अक्टूबर को अपरान्ह चार बजे से रात्रि आठ बजे तक होगा। महंत ने बताया कि मां भगवती दुर्गा सम्पूर्ण मनोकामना को पूर्ण करती है। अतएव इस पुण्य महायज्ञ में पहुंचकर पूजा पाठ, हवन, आरती एवं प्रसाद आदि प्राप्त कर मां भगवती की कृपा के पात्र बने एवं मां के चरणो में श्रद्धा सुमन अर्पण कर पुण्य के भागीदार बने एवं जीवन सार्थक करे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *