वाराणसी – तो क्या सच में इंस्पेक्टर चौक के नाम पर धन उगाही कर रहा था सपा नेता ? या फिर आरोपी कौन

सपा नेता द्वारा पुलिस के नाम पर की जा रही थी वसूली – क्षेत्रिय नागरिक

पुलिस नहीं करती कार्यवाही, पुलिस का है संरक्षण – साबिर इलाही (बसपा नेता)

गोली चलने की बात केवल अफवाह है – क्षेत्रिय दुकानदार

बड़े अख़बार के पत्रकार है आरोपी सपा नेता का भाई. 

वाराणसी. शबाब खान
व्यापार के अलावा वारदातों के लिए मशहूर दालमंडी आज फिर एक बार गर्म हो गई. इस बार इस गर्मी का केंद्र कही न कही से स्थानीय पुलिस प्रशासन है. घटना में क्षेत्र के जहा एक तरफ व्यापारी वर्ग है वही दूसरी तरफ इलाके का एक सपा का नेता है. आपसी तनाव की स्थिति यह हो गई कि जिस दालमंडी की दीपावली के रोज़ रात नहीं होती थी वह दालमंडी इस समय बंद हो चुकी है. व्यापारियों ने एक जुट होकर थाने पर अपना विरोध दर्ज करवाया है. वही क्षेत्रिय नागरिको का आरोप है की सत्ता की पकड़ या फिर स्थानीय थाने की सेटिंग गेटिंग का चक्कर है और पुलिस आरोपी के विरुद्ध कुछ नहीं कर रही है.

घटना के सम्बन्ध में क्षेत्रिय व्यापारियों का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ छोटे दुकानदारो द्वारा रेहड़ी और फुटपाथ पर पटाखों की बिक्री की जा रही थी. क्षेत्रिय जनता के आरोपों को आधार माने तो क्षेत्र के ही एक सपा के नेता बादशाह अली ने आकर दुकानदारो से चौक थाना इन्स्पेक्टर के नाम पर 3 हज़ार रुपया प्रति दुकानदार वसूली करना शुरू कर दिया गया. इसका क्षेत्र के दुकानदारो ने विरोध किया और देखते देखते सभी दुकानदारो ने अपनी दुकाने बंद कर दिया और सड़क पर आ गए. क्षेत्र के दुकानदारो को इकठ्ठा होता देख सपा नेता ने मौके से हट जाना बेहतर समझा और चला गया, मगर क्षेत्रिय दुकानदारो और नागरिको का आक्रोश शांत नहीं हुआ और सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रिय दुकानदार और नागरिक चौक थाने पहुच गए तथा इस्पेक्टर चौक को घटना के सम्बन्ध में अवगत करवाया. क्षेत्रिय दुकानदारो का आरोप है कि इस्पेक्टर चौक ने उनकी बाते तो सुनी मगर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की उलटे उनसे ही कहा कि उस सपा नेता को पकड़ कर हमारे हवाले कर दीजिये.

पुर्व में भी है जुआ और लाटरी खिलवाने का सपा नेता पर आरोप

सपा नेता बादशाह अली पर पुर्व में भी क्षेत्रिय नागरिको द्वारा लाटरी खिलवाने और खुल्लम खुल्ला जुआ खेलवाने का आरोप लगाया जाता रहा है. नागरिको के आरोपों को आधार माने तो उसके द्वारा छत्तातले मस्जिद के नीचे काउंटर लगवा कर खुल्लम खुल्ला लाटरी का कारोबार स्थानीय थाने की मिली भगत से काफी समय से किया जा रहा है. जिससे इलाके में बाहरी और अवांछनीय तत्वों का जमावड़ा लगता रहता है. नागरिको का आरोप है कि इस सम्बन्ध में कई बार शिकायते की जा चुकी है मगर जाँच के नाम पर स्थानीय थाना हमेशा क्लीन चिट देता रहा है.


पुर्व में मकान कब्ज़ा करने के षड़यंत्र का है आरोप :-

अगर बादशाह अली के इतिहास पर ध्यान दिया जाय तो इसके पुर्व क्षेत्र के ही एक मकान पर दस्तावेजों की कूटरचना के सहारे कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा चूका है. इस सम्बन्ध में सी जे एम -2   न्यायालय में परिवाद संख्या 58/14 विचाराधीन है. जिसमे वादी मुकदमा मोहिउद्दीन ने आरोप लगाया है कि उनके पुश्तैनी मकान को कब्ज़ा करने की नियत से रियाजुलहक़ उर्फ़ शहजादे, नियाजुल हसन उर्फ़ बादशाह अली, वज़िरुल हसन, तमिजुल हसन और जाहिदा बीबी ने 15.05.1995 को कूटरचना के सहारे एक हिब्बा/बक्शीश नामा तैयार करवा कर उनके पुश्तैनी मकान की दाखिल ख़ारिज करवा ली और एक कब्ज़े के षड़यंत्र को पुख्ता करने के लिए खुद पर अपने साथी के द्वारा एक किता मुकदमा दीवानी न्यायालय में किरायदारी सम्बंधित पंजीकृत करवा दिया, इस घटना की जानकारी मालिक मकान को होने के बाद मालिक मकान ने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय द्वारा आई.पी.सी. 419,420,467,468,471,120B,506 के तहत सम्मन 16 अक्टूबर 2014 को जारी किया जो अभी विचाराधीन है.

कही पत्रकारिता का दबाव तो नहीं :– 

क्षेत्रिय नागरिको के आरोपों को आधार माने तो सपा नेता का एक भाई एक बड़े प्रातः कालीन अख़बार का संवाददाता है, और उसके दबाव के ही वजह से स्थानीय पुलिस द्वारा किसी प्रकार की  शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और इसी वजह से उक्त सपा नेता ही नहीं बल्कि उसके घर के अन्य युवको द्वारा भी इलाके में दबंगई दिखाई जाती है. क्षेत्रिय नागरिको का आरोप है की शायद यही वजह है कि पुलिस दबाव में रहते हुवे काम करती है.

चौक इस्पेक्टर ने कहा “पकड़ कर हमारे हवाले कर दे”

क्षत्रिय नागरिको और इलाके के बसपा नेता सबीर इलाही के आरोपों को आधार माने इस प्रकरण में क्षेत्रिय थाने की भूमिका भी संदिग्ध है. साबिर इलाही ने हमको बातचीत में बताया कि “जब हम लोगो ने इस सम्बन्ध में चौक थाने के इस्पेक्टर अनुपम श्रीवास्तव से संपर्क किया तो उनका हर बार यही कहना है कि आप लोग पकड़ कर उसको मेरे हवाले कर दीजिये और जो जुआ लाटरी चल रही है उसको भी पकड़ के हवाले करे हम कड़ी कार्यवाही करेगे.” साबिर इलाही ने कहा कि “आप खुद बताइए ये बात टालने वाली है कि नहीं, अब क्या हम लोग पुलिस का काम करेगे और आरोपी को पकड़ कर थाने लेकर जायेगे तब साहब कार्यवाही करेगे. ये तो साफ़ साफ़ अपने कर्तव्यों से मुह मोड़ना हुआ.”

तो किसने उड़ाई अफवाह कि गोली चली है.

इलाके में गोली चलने की अफवाह को अचानक कई सोशल मीडिया पर एक समूह द्वारा पोस्ट किया गया. क्षेत्रिय नागरिको की माने तो इस प्रकार की कोई घटना क्षेत्र में हुई ही नहीं है. क्षेत्रिय नागरिक और बसपा नेता साबिर इलाही के अनुसार यह आरोपी एक षड़यंत्र के तहत केवल घटना से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे है और अफवाह उड़ा रहे है कि अमुक व्यक्ति के कैमरे में कैद है तस्वीरे, अगर ऐसा है तो पुलिस साक्ष्य दिखाए, केवल शब्दों को आधार लेकर उनकी कमाई में आड़े आये लोगो को झूठे मुक़दमे में फंसाने की साजिश न करे. 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

1 thought on “वाराणसी – तो क्या सच में इंस्पेक्टर चौक के नाम पर धन उगाही कर रहा था सपा नेता ? या फिर आरोपी कौन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *