पुलिस के भेष में करते थे लूट, धरे गए
इब्ने हसन जैदी
कानपुर पनकी थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली। जब एक ऐसे शातिर बदमाशो के गिरोह को पकड़ा। जो पुलिस की वर्दी व गाड़ी में पुलिस का साइन लगाकर घटनाओ को अंजाम देते थे।
बीती 6 अगस्त को व्यापारी शिबम गुप्ता तीन बाइक सवार बदमाशो ने कार रुक कर उनका स्मार्ट मोबाइल,सोने की चैन और 15000 रूपए छीन कर फरार हो गए थे। जिसका मुकदमा पनकी थाने दर्ज हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर भौती बाई पास पर घेराबंदी कर तीनों लुटेरे को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनो शातिर लुटेरो ने व्यपारी के साथ हुई घटना को कबूला और लूट शामिल पल्सर बाइक ,लूटी हुई सोने की चैन,मोबाइल और पांच हज़ार रूपए बरामद किया।पकडे गया गिरोह का मुखिया का आपराधिक इतिहास है। इससे पहले भी हत्या ,लूट और वाहन चोरी के कई मामले दर्ज है पांच साल की सजा काट कर है। दस माह पूर्व की छूट कर आया है।
वही पुलिस ने बताया है की ये सभी बहुत शातिर लुटेरे है। जो की लोगो को पुलिस वाले बनकर रुकते है और फिर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है।