और पकड में आया एसडीएम को फ़ोन कर फिरौती वाला भी

संजय ठाकुर
मऊ : मधुबन एसडीएम के सीयूजी नंबर 9454417987 पर फोन कर 15 लाख फिरौती व् 48 घण्टे में रकम न मिलने पर जान से मारने की धमकी 01/10/2016 को 11:34 बजे दी गयी थी जिसका मधुबन थाने में मु0अ0स0 967/16 धारा 386 भादवि दर्जकर बिबेचना शुरू की गयी थी. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने मामले पर तत्काल करवाई हेतु जिले की स्वाट व् सर्बिलान्स टीम को व् थानाध्यक्ष मधुबन को निर्देश दिया था कि मामले का खुलासा जल्द से जल्द करे. बैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करते हुए उपयुक्त टीम ने 48 घण्टे के अंदर ही धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी व् साथ में उपयोग किया गया मोबाईल भी बरामद कर ली इसके एक साथी की तलाश जारी है

गिरफ्तार अभियुक्त,अरविर न्द कुमार पुत्र सुदर्शन सिंह पटेल निवाशी परवेजपुर थाना घोसी जिला मऊ है. पूछताछ के दौरान अरविन्द ने बताया कि वह कई मोबाईल कम्पनियो का रिटेलर है व् बोडाफोन,एअरटेल का सबडिस्टीब्यूटर भी है फर्जी आईडी पे एक्टिवेट सिम भी बेचता है इसके एक दोस्त ने कहा कि इस नम्बर पे फोन करके 15 लाख की रंगदारी मांगोगे तो 20 हजार तो मिल ही जायेगा रुपया के लालच में आकर अपने पहले के एक्टिवेट सिम से उस नम्बर पर मांग की थी जब जानकारी हुई की धमकी तो एसडीएम को दी गयी है तो इसने उस सिम को जला दिया, मामले का जल्द खुलासा व आरोपी को उक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार करने पर एसपी मऊ ने जाँच में लगी टीम को 5000 रूपये से पुरस्कृत किया

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *