बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही एवं घटना

अन्जनी राय

बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 5 लोगों को धारा 151 में गिरफ्तार कर चालान  किया गया।
बलिया जिले के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये मुकदमें
बैरिया पुलिस ने लखु उर्फ बबलू उर्फ तरूण सिंह पुत्र राजेश प्रताप सिंह निवासी कोटवा रानीगंज के उपर महिला के साथ अश्लील हरकत, गाली गुप्ता देना व मार पीटकर सीकड़ी छीन लेने के आरोप में धारा 323, 504, 506, 294, 392 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।
बैरिया पुलिस ने ओम प्रकाश द्विवेदी (प्रधानाध्यापक बाबा लक्ष्मणदास इण्टर कालेज बैरिया) पर फीस का पैसा *(एक लाख रूपये)* गबन करने के आरोप में धारा 409 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।
रेवती पुलिस ने संजीत कुमार राम पुत्र स्व0 नभीदास राम निवासी पचरूखिया समेत 4 लोगों पर 15 वर्ष की लङकी भगाने और अमित कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी पचरूखिया समेत 4 लोगों पर 17 वर्ष की लङकी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में धारा 363, 366 भादवि व 08 पाक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।
बांसडीह पुलिस ने घर में घुसकर बक्सा सहित जेवरात व पैसा चुराने के आरोप में अज्ञात चोरों पर धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया।
खेजुरी पुलिस ने राहुल चौहान पुत्र नारद चौहान उर्फ अवधेश कुमार निवासी जिगिड़िसर समेत 2 लोगों पर  20 वर्षीय विवाहिता के साथ उसकी मां के बीमार होने का बहाना बनाकर ससुराल से ले जाकर बलात्कार करने के आरोप में धारा 376(घ) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया ।
सुखपुरा पुलिस ने ललित सिंह पुत्र स्व0 प्रभुनाथ सिंह निवासी वरवां थाना सिकंदर पुर समेत 2 लोगो पर ठगी एंव जालसाजी करके गाड़ी चुराने के आरोप में धारा 419, 420, 380 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
एसपी के निर्देश पर जिले में पशु तस्करों के खिलाफ दसवीं गैंगस्टर की कार्यवाही
बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर हल्दी थाना पुलिस ने रविवार को पशु तस्करी में पकड़े गए सतन नट निवासी पैगंबर थाना बनियापुर जनपद सारन छपरा बिहार समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। 17 नवंबर 2015 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भरसौता पेट्रोल पंप से गाय लदी पिकअप बरामद करते हुए चार तस्करों को दबोचा लिया था।
युवक का मिला शव आत्महत्या की आशंका
बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव के ठाटी योगी बीर बाबा के स्थान के पास सुनील सिंह (35) निवासी पिलुई का शव मिला। उसके पाकेट से बैगन में डाले जाने वाली कीटनाशक दवा की शीशी बरामद हुई। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *