मंदिर में हुई तोड़फोड़, प्रशासन ने सूझ बुझ से बचाया माहोल बिगड़ने से

शाहनवाज़ अहमद

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर नवापुरा बाईपास रोड पर स्थित जमालपुर मां महाकाली मन्दिर में बिती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने घुसकर मां महाकाली की मुर्ति व पिण्डी को खंडित कर दिया गया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग मन्दिर के पास एकत्र हो गये। तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी व एसपी ने मौके पर पहुंचकर तीन दिन के अंदर दोषियों को गिरफ्तार कर लिये जाने का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह मन्दिर के पुजारी सत्य प्रकाश मुकेश मां महाकाली की पूजा करने के लिए मन्दिर पर गये तो मन्दिर के अन्दर तोडफ़ोड़ एवं मां महाकाली की खण्डित पिंडियों को देखकर आवाक रह गये।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया। अराजक तत्वों ने क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए रात में किसी समय सलेमपुर नवापुरा मुख्य सडक़ पर स्थित मन्दिर के अन्दर घुसकर मां काली की प्रतिमा के नीचे बनी काली जी की सात पिंडियों को छेनी हथौड़ी से जड़ से उखाड़ दिया था। मां काली प्रतिमा  को नोचकर अस्त व्यस्त करने के बाद मन्दिर परिसर में लगे सिलिंग फैन को क्षतिग्रस्त करने के बाद मन्दिर के गुम्बज पर बने मां दुर्गा की प्रतिमा को तोडक़र गिरा दिया था। मन्दिर में तोडफ़ोड़ की जानकारी आग की तरह नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मन्दिर परिसर पर पहुंच गये। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सिबगतुल्ला अंसारी, भाजपा नेता विरेन्द्र राय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय, दिनेश वर्मा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि, उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सरोज, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, प्रभारी कोतवाल एसपी त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उत्तेजीत भीड़ को आश्वस्त किया कि तीन दिन के अन्दर दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। मन्दिर के पुजारी सत्यप्रकाश मुकेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस दोषियों की तजाश में जुटी है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में की बैठक
मुहम्मदाबाद कोतवाली परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि की उपस्थिति में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अधिकारी द्वय ने मन्दिर परिसर में तोडफ़ोड़ एवं प्रतिमा खंडित किये जाने के मामले में दोषियों की तत्काल पहचानकर उनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया और कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की सिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि दोषियों को बचाने के लिये किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में न आकर आप लोग निष्पक्ष जांच कर और वास्तविक दोषि व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें।
मुहम्मदाबाद नगर में देर शाम पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मुहम्मदाबाद क्षेत्र के यूसुफपुर जमालपुर स्थित काली मन्दिर में मूर्ति तोडे़ जाने की घटना को लेकर नगर में व्याप्त तनाव को देखते हुए मंगलवार की शाम को पुलिस ने नगर की मुख्य सडक़ों पर फ्लैग मार्च किया। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न थानो की पुलिस, पीएसी एवं होमगार्ड के जवानो ने की पुलिस, पीएसी एवं होमगार्ड के जवानो ने कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला, जो नवापुरा मोड़, यूसुफपुर गंज, फाटक, यूसुफपुर बाजार, तहसील तिराहा, सदर रोड होते हुए शाहनिन्दा तक गया। फ्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, प्रभारी कोतवाल श्रीप्रकाश त्रिपाठी, कोतवाली के सभी सब इंस्पेक्टर, पुलिस, पीएसी एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे। पुलिस के अधिकारियों ने जगह-जगह रूककर उपस्थित लोगों से नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील किया। और इस मामले की छान बिन सुरु हो चुकी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *