जयपुर के समाचार अब्दुल रज्जाक थोई के संग

स्वच्छ भारत अभियान पर ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के द्वारा 51000 कपड़े के बेग निःशुल्क बाटे
जयपुर _2 अक्टुम्बर गाँघी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान जयपुर शहर में चलाया गया ।प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के द्वारा जोहरी बाजार सब्जी मंडी पर निःशुल्क बेग वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मोके पर  प्लास्टिक की थैलिया लोगो से लेकर फाड़ी गई ।और उन्हें 51000कपडे के बेग निःशुल्क बाटे गए ।पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए और जानवरो को प्लास्टिक की थैलियो से बचाने के लिए सुबह 9से 12 बजे तक कार्यक्रम चलाया गया ।  इस कार्यकम का उदघाटन जयपुर शहर नगर निगम महापोर निर्मल नाहटा के द्वारा किया गया ।जिसमे अशोक माहेश्वरी ,राजेश धामाणी,वरुण बरडिया,राजू मनोदिवाल मोजूद रहे

कच्ची बस्ती प्रतिनिधियों की बेठक आयोजित नियमन की उठी माँग
जयपुर शहर की कच्ची बस्तियों के प्रतिनिधियों की पिंकसिटी प्रेस क्लब में एक महत्त्वपूर्ण बेठक आयोजित हुई ।जिसमे बस्तियों के नियमन की एक स्स्वर् से माँग की गई ।साथ ही तमाम कच्ची बस्तीयों को मुलभुत सुविधाएं शीध्र देने की सरकार व् प्रशासन से माँग की गई ।बेठक में तय किया गया ।की कच्ची बस्तियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल शीध्र सरकार व् प्रशासन से मिलकर ज्ञापन देगा ।फ़िलहाल एक अस्थाई कमेटी का गठन किया गया हे ।तथा महासंध एव् सलाहकार परिषद् का शीध्र ही गठन होगा ।आयोजित बेठक में हिन्दू _मुस्लिम एकता मंच के मोहम्मद अंसार ,कठपुतली नगर कच्ची बस्ती के डॉ.ओ .पी .टांक,खड्डा बस्ती के अब्दुल गफ्फार ,बाबा रामदेव नगर के मोहन काठातव् गोपाल गुजराती ,जवाहर नगर कच्ची बस्ती के सुरेश सनी ,झालाना डूंगरी कच्ची बस्ती के मोहन निर्वाण ,शास्त्री नगर क्षेत्र की कच्ची बस्ती के जगदीश टेलर ,दरकेश बुगारिया  आदि प्रतिनिधियों ने अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर बस्तियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का संकल्प लिया

वार्ड 86 के विकास के कार्यो पर एक नजर
जयपुर शहर के नगर निगम वार्ड 86 के पार्षद रुकसाना मंसूरी ने बताया ।की वार्ड 86 में जो कार्य हुए वो वो 18 साल पहले नहीं हुआ ।वार्ड के विकास कार्य की रूपरेखा पर एक नजर डालते हे ।सड़क निर्माण कहा -कहा हुआ ।निम्न प्रकार हे ।सय्यद कॉलोनी पुलिया ,श्याम लाल का कुआँ मस्जिद के सामने ,सय्यद कॉलोनी फ़िरदौस मस्जिद ,सय्यद कालोनी शहजाद थानेदार का रस्ता ,सय्यद कॉलोनी गली नंबर 3,गुलशन नगर गली न.1और 2,गंगापोल गेट ,बास की पुलिया राशन वाली रोड ,मदीना मस्जिद के सामने वाला रोड ,वहीदा कॉलोनी ,मोहल्ला गोरियान पचरंग अज्जी की दुकान ,इमाम चोक रियाज नेता दोनों चोक ,शांति कॉलोनी नाले किनारे मस्जिद रोड ,बास की पुलिया नाले किनारे बंगाली बस्ती बिल्लो आपा तक,दरगाह नई पुलिया प्यारे भाई की गली ,कली का भट्ठा दरगाह के सामने ,साकर शाह कब्रस्तान चार दरवाजा ,इछावतान की मस्जिद के सामने वाली गली ,बास की पुलिया से मेडिकल वाली गली
-पानी की टंकी
-फुटपाथ बाउंड्री वाल ,रेवड़ी जी की कोठी ,कब्रस्तान,बाउंड्री वाल ,4 हजार लीटर पानी की टंकी 
पानी की लाइन
मोहल्ला बिल्लोचियान अनवार मास्टर चोक ,यहाँ पर पहले पानी की लाइन नहीं थी (6इंचपाइप लाइन)सय्यद कॉलोनी सद्दीक पहलवान के पास गलियो में 4 इंच पानी की लाइन ,बास की पुलिया से नई पुलिया तक ,बास की पुलिया से लकड़ी की टाल तक ,दरगाह कदम रसूल मेरासी का चोक ,बाबू साइकल वाली गली
-टू व्हेल
शांति कॉलोनी नई पुलिया पर ,गंगापोल गेट मेदान,भारत अस्पताल दिल्ली रोड
सीवर चेम्बर
बंगाली बस्ती में 5 बड़े सीवर चेम्बर
नाली निर्माण कार्य पुरे वार्ड का बजट 9 लाख रु लगभग

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *