बलिया आंचलिक समाचार- जाने क्यों किया जिलाधिकारी ने बीएलओ को सस्पेंड
छात्रसंघ चुनाव की घोषणा
नुरुल होदा खान।
सिकन्दरपुर (बलिया)। श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम छात्र संघ के चुनाव के लिए तिथियां घोषित कर दी गई हैं. इस के निमित्त अधिसूचना 14 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी डा०अशोक कुमार ने बताया कि नामांकन की तिथि 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर, वापसी 19 अक्टूबर निर्धारित किया गया है मतदान 26 अक्टूबर को होगा. चुनाव का तिथि घोसीत होने के बाद छात्र नेताओं में एक अलग ही ख़ुशी है वही परिसर में राजनीती व् गर्म हो गयी है।
पिकअप की टक्कर में बाइक सवार दो अधेड़ व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल
अखिलेश सैनी
बलिया। उभाव थाना क्षेत्र के कैथी मोड़ के समीप रविवार को पिकप की टक्कर में बाइक सवार दो अधेड़ व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोग दोनों घायलो को पीएचसी नगरा पर पहुँचाया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने दोनों घायलो को रेफर कर दिया।मऊ ले जाते समय एक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नगरा थाना क्षेत्र के इद्रौली मलकौली निवासी शिवलाल चक्रवर्ती 50 प्राथमिक विद्यालय विहरा हरपुर में प्रधानाध्यापक है।रविवार को शिवलाल अपने पुत्र को बेल्थरारोड स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ाकर बाइक से वापस लौट रहे थे।उनके साथ जमीन पड़सरा निवासी नसरुद्दीन अहमद 55 भी थे।अभी वे लोग कैथी मोड़ के समीप पहुँचे थे की तेज रफ़्तार पिकप ने टक्कर मार दिया।जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।परिजन पीएचसी पर ले गए। जहाँ से रेफर होने के बाद मऊ जाते रास्ते में शिवलाल चक्रवर्ती की मौत हो गई।
डीएम ने लापरवाही पर बीएलओ को किया सस्पेंड
अखिलेश सैनी
बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने आधा दर्जन बूथों पर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कदम चौराहे पर स्थित बूथ पर गायब मिले बीएलओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया। सचेत करते हुए कहा है कि विशेष तिथि आयोजित करने का उद्देश्य हर छूटे मतदाताओं का नाम जोड़वाना है। ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। अनुपस्थित रहने पर कम से कम निलम्बन की कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को नाम जोड़ने के साथ अपमार्जन पर विशेष ध्यान देने को कहा है। जिलाधिकारी रविवार को अचानक मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने बूथों पर निकल गये। सबसे पहले कदम चैराहे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय भृगु आश्रम नम्बर-1 पर गये। वहां बीएलओ मुन्ना पासवान गायब मिले। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दिया। उपस्थित बीएलओ से पूछताछ की। कहा कि घर-घर जाकर विशेष तिथियों के बारे में लोगों को जानकारी दें और फार्म-6, 7, 8 व 8क के बारे में बताएं। सबको सचेत करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में लापरवाही कत्तई क्षम्य नही है। इसके बाद जीराबस्ती स्कूल पर जाकर बीएलओ से पूछताछ की। वहां प्रावि पर टूटे हुए रैम्प को देखकर तुरन्त बीएसए को फोन से बनवाने को निर्देशित किया। फिर राजकीय इण्टर कालेज के बूथों पर जाकर प्राप्त हुए फार्म के बावत जानकारी ली।उपजिलाधिकारी सदर ने भी ढ़ाई दर्जन बूथों पर जाकर इस कार्य का निरीक्षण किया।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति यात्रा का शुभारम्भ
अखिलेश सैनी
बलिया। लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 114वीं जयंती पर लोक स्वातन्त्रय संगठन (पीयूसीएल) द्वारा लोक नायक जय प्रकाश नारायण स्मृति यात्रा का आयोजन किया गया है। 11 अक्टूबर दिन मंगलवार समय पात्र 9:30 बजे सन् 1857 की क्रांति के नायक वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा से पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी स्मृति यात्रा का शुभारम्भ करंगे। यात्रा सन् 1942 के आन्दोलन के प्रतीक शहीद रामदहिन ओझा व चित्तू पाण्डेय की प्रतिमा से होते हुए चौक स्थित शहीद पार्क पर जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समाप्त होगी। संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि स्मृति यात्रा में रणजीत सिंह ग्रामोदय इण्टर कालेज मिढ्ढ़ा के बच्चे, अधिवक्ता, पत्रकार व शिक्षक शमिल होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के नेता केएन उपाध्याय करेंगे। संगठन के अध्यक्ष ने गोष्ठी में स्मृति यात्रा में शामिल होने के लिए जनपद वासियों से अपील किया है।